3 WWE Superstars जिन्होंने साल 2023 में एक भी मैच नहीं लड़ा है

Ujjaval
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने 2023 में कोई मैच नहीं लड़ा है
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने 2023 में कोई मैच नहीं लड़ा है

WWE: WWE के लिए साल 2023 काफी जबरदस्त साबित हुआ है। इस साल कंपनी को पैसों के मामले में बहुत फायदा हुआ है। साथ ही WWE ने कई सारे बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट्स और तगड़े मुकाबलों का आयोजन किया है। इसी बीच WWE ने अलग-अलग देशों में जाकर भी शोज़ बुक किए हैं।

Ad

रोस्टर में मौजूद ज्यादातर रेसलर्स 2023 में इन-रिंग एक्शन में नज़र आए हैं। हालांकि, कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं, जो इस साल अभी तक इन-रिंग एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने साल 2023 में एक भी मैच नहीं लड़ा है।

3- WWE दिग्गज Randy Orton

Ad

रैंडी ऑर्टन ने 2023 में एक भी मैच नहीं लड़ा है। इसका बड़ा कारण यह है कि वो एक गंभीर चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। आपको बता दें कि ऑर्टन ने मई 2022 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। इसके बाद कमर में चोट के कारण रिंग से दूर हो गए। इसके बाद से लगातार ऑर्टन की वापसी को लेकर अफवाहें सामने आई हैं।

लगभग हर एक प्रीमियम लाइव इवेंट के पहले द वाईपर की वापसी के कयास लगाए जाते हैं। हालांकि, अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। इसी वजह से रैंडी एक भी मैच नहीं लड़ पाए हैं। आने वाले कुछ महीनों में ऑर्टन वापस आकर फैंस को खुश कर सकते हैं। कोई नहीं चाहेगा कि ऑर्टन के करियर का अंत साधारण तरीके से हो।

2- शैंकी

Ad

शैंकी को भारतीय फैंस बहुत पसंद करते हैं। वो अपने तगड़े साइज और खतरनाक मूव्स के कारण काफी चर्चा का विषय बने थे। हालांकि, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से शैंकी ने WWE में कोई मैच नहीं लड़ा है। आपको बता दें कि शैंकी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में लड़ा था।

वो जिंदर महल के साथ टैग टीम मैच में नज़र आए थे और यहां उनकी हार हुई थी। शैंकी को रिंग में देखे हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। साफ तौर पर कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं हैं। अभी तक भले ही इस भारतीय सुपरस्टार ने 2023 में एक भी मैच नहीं लड़ा है, लेकिन आने वाले महीनों में जरूर उनकी वापसी संभव है।

1- रॉबर्ट रूड

Ad

रॉबर्ट रूड को फैंस हमेशा से पसंद करते हैं। उनका NXT रन तगड़ा रहा था और मेन रोस्टर पर उन्हें बतौर टैग टीम स्टार सफलता मिली थी। हालांकि, रूड पिछले कुछ समय से लगातार चोट से जूझते हुए नज़र आए हैं। अभी वो गर्दन में चोट लगने के कारण एक्शन से दूर हैं। उन्होंने बहुत पहले ही सर्जरी करा ली थी।

रॉबर्ट रूड ने अपना आखिरी मैच जून 2022 में एक लाइव इवेंट के दौरान लड़ा था। इसके बाद से वो एक्शन से दूर हैं। 2023 में कई बार रूड के इन-रिंग रिटर्न को लेकर अफवाहें सामने आई। हालांकि, उनकी वापसी अभी तक देखने को नहीं मिली है। यह सही मायने में फैंस के लिए एक निराशाजनक चीज़ है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications