WWE Backlash France 2024: रेसलिंग की दुनिया में फैंस को वह पल बेहद पसंद आते हैं, जब उनके पसंदीदा रेसलर्स एकदम से नज़र आ जाते हैं। इसमें किसी सुपरस्टार का डेब्यू करना शामिल है। WWE का बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश (Backlash) अब बस कुछ ही घंटों दूर है। ऐसे में इस इवेंट में कुछ रेसलर्स के बिना बताए आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।
कंपनी के कई बड़े नाम इस इवेंट में मैच नहीं लड़ रहे हैं लेकिन वह फिर भी शो में तो दिखाई दे ही सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि वह किसी भी मैच का हिस्सा बनें। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Backlash France 2024 इवेंट में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वो शो में नज़र आ सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बाद नज़र आ सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर भले ही Backlash में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वह शो में दिखाई दे सकते हैं। बड़ा सवाल यह है कि वह वहां क्या करेंगे? फैंस यह उम्मीद कर रहे होंगे कि वह शायद सीएम पंक के साथ आमना-सामना करना चाहेंगे लेकिन क्या हो, अगर वह इससे भी बड़े लक्ष्य को सामने रखकर इस शो में नज़र आने वाले हों।
ड्रू इस शो में डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के विजेता को कंफ्रंट कर सकते हैं। ऐसा करके वह Clash at the Castle के लिए अपने मैच की दिशा निर्धारित कर सकते हैं। हम सब जानते हैं कि Clash at the Castle ड्रू के देश स्कॉटलैंड में हो रहा है, तो ऐसे में उनके आने से इस शो को बड़ा पुश मिलेगा, जो बेहद खास बात है।
2- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स विमेंस के ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल दे सकती हैं
नाया जैक्स ने ड्राफ्ट के जरिए SmackDown में आते ही सभी को ध्यान दिलाने का प्रयास किया है कि वह कौन हैं। उन्होंने आते ही WWE विमेंस चैंपियन बेली, नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन पर हमला किया था। इसकी वजह से चीजें काफी अलग हो गई हैं। वह भले ही Backlash में हो रहे ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह वहां नज़र आ सकती हैं।
यह जरूरी नहीं है कि उन्हें उस मैच को लड़ना ही होगा। वह आकर इस मैच में दखल दे सकती हैं। उनके तरीकों को देखकर लगता है कि वह खुद को चैंपियनशिप वाली स्टोरी का हिस्सा बनाना चाहती हैं। ऐसे में वो दखल देकर सभी विमेंस रेसलर्स की हालत खराब कर सकती हैं। उनके दखल से मैच के नतीजे पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।
1- WWE सुपरस्टार जैकब फाटू Backlash France 2024 में डेब्यू करके द ब्लडलाइन को जीत दिला सकते हैं
जैकब फाटू के डेब्यू से जुड़ी हुई अफवाहें काफी समय से चल रही हैं और ऐसा लगता है कि यह Backlash में सच हो सकती हैं। अगर मौजूदा कहानी को देखा जाए तो ऐसा लगता है, जैसे वह डेब्यू करते हुए द ब्लडलाइन को जीत दिला सकते हैं। द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और टामा टोंगा इस शो में एक टैग टीम मैच का हिस्सा हैं।
उनका मुकाबला केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन से होने वाला है। ऐसे में जैकब फाटू उस समय डेब्यू करके ब्लडलाइन को जीत दिला सकते हैं, जब सोलो और टामा मुसीबत में होंगे। इससे ना सिर्फ मैच का रोमांच बढ़ जाएगा बल्कि फैंस इस डेब्यू को लेकर भी पूरे समय बात कर रहे होंगे।