2020 में कई सारे सुपरस्टार्स ने अपनी शानदार वापसी की है। साल की शुरुआत रॉयल रंबल पीपीवी से हुई थी और इस इवेंट में ऐज का यादगार रिटर्न देखने को मिला था। इसके अलावा MVP ने भी सालों बाद WWE में अपनी वापसी की थी।इसके साथ ही जॉन सीना की भी वापसी हुई और उन्होंने रेसलमेनिया में मैच लड़ा। रोमन रेंस ने भी समरस्लैम में शानदार रिटर्न किया और यहां तक कि मिकी जेम्स ने भी लगभग 1 साल बाद WWE में मैच लड़ा। इस वजह से कहा जा सकता है कि साल 2020 कई सारे अलग-अलग रिटर्न से भरा हुआ था।"Becky Lynch is disqualified"Crowd: "BOOOOOOO""And still your Raw Women's Champion, Becky Lynch"Crowd: "YAAAAAAAAAAY!" pic.twitter.com/lpRiUYO0rG— Stephanie Hypes✨ (@StephanieHypes) September 15, 2020ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दियाइस समय काफी अन्य स्टार्स है जो WWE से दूर है लेकिन उनकी वापसी जल्द ही हो सकती हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जो शायद इस साल अपना रिटर्न नहीं कर पांएगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी 2020 में वापसी के काफी कम चांस है।3- WWE स्टार बैकी लिंचBecky Lynch (Wrestler/Actress) pic.twitter.com/0fb6EVNPkv— AbsoluteGodesses (@AbsoluteGodess1) September 17, 2020बैकी लिंच इस समय WWE से दूर है और वो कई महीनों से टेलीविजन पर नजर नहीं आयी है। वो विमेंस डिवीजन की मुख्य स्टार है और ऐसे में उनके दूर होने से कंपनी को जरूर नुकसान हुआ है। बैकी लिंच माँ बनने वाली है और इस वजह से उन्होंने आराम करने का निर्णय लिया था।साल 2020 में उनका WWE के टेलीविजन पर नजर आना या रिंग में वापसी करना असंभव है। ऐसे में इस साल उनकी वापसी नहीं हो सकती। वो 2021 के मध्य या अंत में अपनी वापसी करते हुए नजर आ सकती है। फैंस उन्हें काफी ज्यादा मिस करेंगे।ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया