WWE: WWE में हर स्टार अपनी अलग जगह बनाना चाहता है। इस वजह से वो अपने कैरेक्टर, बॉडी, प्रोमो और इन-रिंग स्किल्स सभी पर वर्क करते हैं। सुपरस्टार्स की बेहतर बॉडी उन्हें आकर्षक दिखाने में काफी ज्यादा मदद करती है। इसके अलावा उनकी बॉडी उन्हें रिंग में बेहतर वर्क करने में भी मदद करती है।WWE स्टार्स इसी वजह से अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। हालांकि, यह इन रेसलर्स के लिए इतना आसान नहीं होता है क्योंकि वो लाइव शोज़ के लिए पूरी दुनिया में ट्रेवल करते रहते हैं। इसके बाद भी कई स्टार्स ने अपनी फिजिक में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 टॉप सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपनी बॉडी में जबरदस्त ट्रांफॉर्मेशन करके सभी को चौंकाया3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैनWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBraun Strowman shows off incredible body transformation 2881176Braun Strowman shows off incredible body transformation 🔥 https://t.co/976utZYiUoWWE ने 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था और इस वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा हुई थी। फैंस उनके कैरेक्टर का बहुत कम हिस्सा ही देख पाए थे लेकिन 2022 में उन्होंने एक बार फिर से WWE में वापसी की थी। उनकी वापसी पर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे।अपनी वापसी के बाद एक और चीज़ ने फैंस का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया था। वो अब पहले से और ज्यादा फिट नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपना वेट कम किया था और इससे वो शानदार शेप में आ गए हैं। WWE में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार अपनी बॉडी पर वर्क कर रहे हैं।2- WWE आईसी चैंपियन गुंथरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Gunther's PROGRESS over the years has been phenomenal!1238107Gunther's PROGRESS over the years has been phenomenal! https://t.co/qH9jjJUQjmइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर जब पहली बार WWE में नज़र आए थे, तब फैंस ने सोचा था कि वो काफी ज्यादा ओवरवेट हैं। हालांकि, उनकी इन-रिंग स्किल्स पर किसी ने सवाल नहीं उठाया था। गुंथर ने इसके बाद अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया और वो पूरी तरह से बदल गए हैं।SmackDown में डेब्यू करने के बाद से वो करीब 50 से 60 पाउंड्स तक वेट कम कर चुके हैं। वो अब और ज्यादा लीन नज़र आ रहे हैं। बॉडी वेट कम करने के बाद वो रिंग में भी और ज्यादा एक्टिव नज़र आ रहे हैं। गुंथर इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी हैं।1- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस View this post on Instagram Instagram Postट्रिश स्ट्रेटस आखिरी बार SummerSlam 2019 में रिंग में नज़र आई थीं। इस दौरान उनका सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ था और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, 2023 में एक बार फिर से वो रिंग में वापसी करेंगी। थोड़े समय पहले उनके रिटर्न पर फैंस दंग रह गए थे क्योंकि उन्होंने भी अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा वर्क किया था।वो अब और ज्यादा फिट नज़र आ रही हैं। वो WrestleMania 39 में एक बार फिर से रिंग में वापसी करने वाली हैं, जहां पर वो बैकी लिंच और लीटा के साथ टीम बनाएंगी। उनकी इस टैग टीम का सामना डैमेज कंट्रोल से होगा। इस मैच पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।