3 WWE Superstars जिन्हें Draft 2024 के बाद Triple H के द्वारा पुश मिलना चाहिए

WWE सुपरस्टार शेमस और कई अन्य सुपरस्टार्स को मिलनी चाहिए पुश
WWE सुपरस्टार शेमस और कई अन्य सुपरस्टार्स को मिलनी चाहिए पुश

WWE: WWE का 2024 का ड्राफ्ट खत्म हो चुका है। इसमें कई रेसलर्स को अपना ब्रांड बदलने का मौका मिला और अब उनके लिए कहानियां बदल जाएंगी। वहीं कुछ ऐसे भी थे, जो अब भी उसी ब्रांड का हिस्सा हैं, जिसमें वह ड्राफ्ट से पहले हुआ करते थे। इनके लिए भले ही कहानी ना बदले लेकिन उनके साथ कुछ अलग तो किया ही जा सकता है।

Ad

WWE के ड्राफ्ट के बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या कंपनी इनमें से कुछ रेसलर्स को वह पुश देगी, जो यह डिजर्व करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ रेसलर्स के पास हुनर है लेकिन उन्हें अब तक मौके नहीं मिले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें ट्रिपल एच के द्वारा पुश दिया ही जाना चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार शेमस को जबरदस्त पुश मिलना चाहिए

Ad

शेमस के लिए वापसी के बाद यह ड्राफ्ट किसी बड़े वरदान से कम नहीं है। यह ऐसा मौका है, जिसमें वह कई अच्छे मैच लड़ सकते हैं। इनमें अपने दोस्त और दुश्मन ड्रू मैकइंटायर के साथ मुकाबला भी शामिल है। हम सभी ने देखा था कि उनके पिछले प्रोमो बैटल में दोनों के बीच में कितनी नाराजगी है। इसमें दोनों ने एक-दूसरे का मजाक उड़ाया था।

यह प्रोमो शेमस की वापसी के बाद हुआ है। वैसे केल्टिक वॉरियर और ब्राॅन ब्रेकर के बीच भी अच्छी स्टोरी हो सकती है। इसके साथ ही वह सीएम पंक के साथ जबरदस्त स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकते हैं। शेमस और किसी नई स्टोरी में फैंस ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे, तो ऐसे में पंक और ब्रेकर अच्छा विकल्प हैं। शेमस भी कुछ नया करना पसंद करेंगे, जो अच्छी बात है। ट्रिपल एच को उन्हें पुश देने का मौका नहीं गंवाना चाहिए।

2- WWE सुपरस्टार एंड्राडे

Ad

WWE सुपरस्टार एंड्राडे अब SmackDown का हिस्सा हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो यह मानते हैं कि वह जिस तरह का चार्म रखते हैं, उसके कारण ही उन्हें पुश मिल जाना चाहिए। एंड्राडे का लूचा लिब्रे एक्सपीरियंस काफी ज्यादा है और वह किसी के भी साथ धमाल ही करेंगे। आप सोचें कि अगर उन्हें सैंटोस इस्कोबार के साथ मुकाबला लड़ने का मौका मिले, तो कैसा रहेगा। फैंस इस मैच को एकटक देखते रहेंगे।

उसी जगह अगर इनका मुकाबला शिंस्के नाकामुरा के साथ होता है, तो यह भी फैंस को खासा एंटरटेन करेगा। फैंस इन रेसलर्स के बीच जबरदस्त टेक्निकल परफॉर्मेंस को देखकर खुश होंगे। वैसे भी SmackDown में जितना टैलेंट मौजूद है, उसके बीच में अपनी जगह बनाने के लिए दोनों को अपने सारे स्किल्स का प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। एंड्राडे को पुश देना अच्छा फैसला हो सकता है।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर

Ad

ब्रॉन ब्रेकर के पास ताकत है, मूव्स हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि वह जबरदस्त मैच लड़ सकते हैं। वह प्रोमो भी अच्छे कट करते हैं और अब वह Raw का हिस्सा हैं। कंपनी के सबसे बड़े शो में होने के बाद उनके पास खुद को साबित करने का मौका है, जिसे वह किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेंगे। ऐसे में अगर उन्हें पुश मिलता है, तो वह खुद को साबित कर सकेंगे।

ब्रॉन के पास ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक जैसे दिग्गजों के साथ लड़ने का मौका है और वह इसका लाभ उठाना चाहेंगे। ब्रॉन खुद को द जजमेंट डे के मेंबर्स के खिलाफ भी साबित कर सकते हैं। इससे उन्हें काफी फायदा होगा। इसके साथ ही अगर ब्रॉन को सही पुश मिले तो वह मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के लिए भी जबरदस्त विरोधी साबित होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications