2024 Draft के बाद WWE Raw और SmackDown में शामिल सभी Superstars की लिस्ट

WWE
WWE Draft 2024 के बाद Raw-SmackDown का हिस्सा कौन-कौन से सुपरस्टार्स हैं?

2024 Draft: रॉ (WWE Raw) के हालिया एपिसोड के साथ इस साल के ड्राफ्ट का अंत हो चुका है। Raw और स्मैकडाउन (SmackDown) ने कई प्रमुख सुपरस्टार्स को चुनते हुए अपने ब्रांड को मजबूत बनाने का काम किया है। इसके अलावा NXT के भी कई रेसलर्स को मेन रोस्टर में शामिल किया गया है।

हर कोई उम्मीद कर रहा था कि रोमन रेंस को ड्राफ्ट में सबसे पहले पिक किया जाएगा, लेकिन SmackDown के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन ने रोमन रेंस का फैसला सभी को बताया और खुलासा किया कि रेंस ने अपना नाम ड्राफ्ट से वापस ले लिया है। वो इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं और इसी वजह से उनका इसका हिस्सा बनने का मतलब नहीं है।

पूर्व विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर इस साल ड्राफ्ट में चुने जाने वाली पहली सुपरस्टार थीं और उनके बाद Raw ने सबसे पहले जे उसो को चुना था। इसके अलावा सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, जेड कार्गिल, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स को अपने-अपने ब्रांड मिल गए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 2024 ड्राफ्ट के बाद दोनों ब्रांड में शामिल सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Raw में शामिल सभी सुपरस्टार्स इस प्रकार हैं:

रेड ब्रांड में इस समय कौन-कौन चैंपियंस हैं?

डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन), बैकी लिंच (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन), सैमी ज़ेन (आईसी चैंपियन), ओस्का और कायरी सेन (विमेंस टैग टीम चैंपियन) और द मिज़ एवं आर ट्रुथ (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस)।

रेड ब्रांड में कौन-कौन से सिंगल्स सुपरस्टार्स हैं?

सीएम पंक, जे उसो, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, एंड्राडे, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डाइजैक, ब्रॉन्सन रीड, इल्या ड्रैगूनोव, ओडिसे जॉन्स, शेमस, आईवार, रिकोशे, ज़ोई स्टार्क, शेना बैज़लर, लायरा वैल्किरिया, लिव मॉर्गन और कियाना जेम्स।

Raw में शामिल सभी फैक्शन और टैग टीम

अल्फा अकादमी (चैड गेबल, ओटिस, अकीरा टोज़ावा और मैक्सिन डुप्री), इम्पीरियम (गुंथर और लुडविग काइजर), LWO (रे मिस्टीरियो, कार्लिटो, ड्रैगन ली, जोएक्विन विल्डे, ज़ेलिना वेगा और क्रूज़ डेल टोरो), जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना), फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, AOP, स्कार्लेट और पॉल एलरिंग), द क्रीड ब्रदर्स (ब्रूटस क्रीड और जूलियस क्रीड), चेक रिपब्लिक (टायलर बेट और पीट डन) और एल्बा फायर-आईला डौन, केडन कार्टर-कटाना चांस और डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई और डकोटा काई)।

WWE SmackDown में शामिल सभी सुपरस्टार्स इस प्रकार हैं:

ब्लू ब्रांड में इस समय कौन-कौन से चैंपियंस हैं?

कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन), बेली (WWE विमेंस चैंपियन), लोगन पॉल (यूएस चैंपियन) और ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी (टैग टीम चैंपियन)।

SmackDown में शामिल सभी सिंगल्स स्टार कौन से हैं?

रैंडी ऑर्टन, कार्मेलो हेज, एलए नाइट, एजे स्टाइल्स, एंड्राडे, बैरन कॉर्बिन, केविन ओवेंस, शिंस्के नाकामुरा, अपोलो क्रूज, जियोवानी विंची, बियांका ब्लेयर, ब्लेयर डेवनपोर्ट, टीगन नॉक्स, नेओमी, टिफनी स्ट्रैटन, जेड कार्गिल और नाया जैक्स।

ब्लू ब्रांड में शामिल सभी फैक्शन और टैग टीम:

द प्राइड (बॉबी लैश्ले, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और बी-फैब), द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और पॉल हेमन), लिगाडो डेल फेंटासमा (सैंटोस इस्कोबार, इलेक्ट्रा लोपेज़, एंजल और बेर्टो), DIY (टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो), द ओसी (कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और मीचीन), प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन), सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर-अशांते अडोनिस, कैंडिस लेरे-इंडी हार्टवेल और चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now