WWE Draft, Night 2 Picks: रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में ड्राफ्ट के दूसरे और आखिरी पार्ट का आयोजन देखने को मिला। इसमें कुल मिलाकर 6 राउंड देखने को मिले और दोनों ही ब्रांड ने अपने रोस्टर को मजबूत करने का काम किया। एक तरफ Raw ने सबसे पहले इम्पीरियम को चुना, तो SmackDown ने जेड कार्गिल को पिक किया।
इसके अलावा सीएम पंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टीरियो, कैरियन क्रॉस, गुंथर, ब्रॉन्सन रीड जैसे सुपरस्टार्स रेड ब्रांड का हिस्सा हैं। बॉबा लैश्ले, नेओमी, केविन ओवेंस, टिफनी स्ट्रैटन, सैंटोस इस्कोबार जैसे रेसलर्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। NXT से इल्या ड्रैगूनोव, ब्लेयर डेवनपोर्ट और लायरा वैल्किरिया का मेन रोस्टर कॉल-अप देखने को मिला।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 2024 ड्राफ्ट के दूसरे दिन चुने गए सभी सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Draft, नाईट 2 के पहले राउंड में Raw एवं SmackDown द्वारा कौन-कौन से सुपरस्टार्स को चुना गया?
Raw
फर्स्ट पिक - द इम्पीरियम (गुंथर और लुडविग काइजर)
दूसरा पिक - डैमेज कंट्रोल (कायरी सेन, ओस्का, इयो स्काई और डकोटा काई)
SmackDown
फर्स्ट पिक - जेड कार्गिल
दूसरा पिक - केविन ओवेंस
WWE Draft, नाईट 2 में चुने गए सुपरस्टार्स?
Raw
तीसरा पिक - सीएम पंक
चौथा पिक - ब्रॉन स्ट्रोमैन
SmackDown
तीसरा पिक - द प्राइड (बॉबी लैश्ले, बी-फैब और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड)
चौथा पिक - टिफनी स्ट्रैटन
WWE Draft, नाईट के तीसरे राउंड के पिक
Raw
5वां पिक - LWO (रे मिस्टीरियो, ज़ेलिना वेगा, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो, जे वाइल्डे और कार्लिटो)
छठा पिक - ड्रू मैकइंटायर
SmackDown
5वां पिक - लिगाडो डेल फेंटासमा (सैंटोस इस्कोबार, इलेक्ट्रा लोपेज़, एंजल और बेर्टो)
छठा पिक - शिंस्के नाकामुरा
WWE Draft, नाईट 2 के चौथे राउंड के पिक
Raw
सातवां पिक - द जजमेंट डे (फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना)
आठवां पिक - इल्या ड्रैगूनोव
SmackDown
सातवां पिक - नेओमी
आठवां पिक - चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन
WWE Draft, नाईट 2 के 5वें राउंड के पिक
Raw
9वां पिक - द न्यू डे (कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स)
10वां पिक - लायरा वैल्किरिया
SmackDown
9वां पिक - प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन)
10वां पिक - कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल
Draft, नाईट 2 के आखिरी राउंड के पिक
Raw
11वां पिक - द फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, AOP और स्कार्लेट)
12वां पिक - ब्रॉन्सन रीड
SmackDown
11वां पिक - DIY ( जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा)
12वां पिक - ब्लेयर डेवनपोर्ट