3 बड़े WWE Superstars जिन्हें Raw & SmackDown ड्राफ्ट में सबसे पहले अपने ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहेंगे 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE ड्राफ्ट की वापसी का ऐलान किया। बता दें, अब से कुछ हफ्तों में ड्राफ्ट का आयोजन किया जाने वाला है। ट्रिपल एच ने साफ कर दिया है कि हर एक सुपरस्टार इस साल होने जा रहे ड्राफ्ट का हिस्सा होने जा रहा है और इस चीज़ ने रोमांच काफी बढ़ा दिया है।

सभी यह जानना चाहते हैं कि ड्राफ्ट में उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स Raw & SmackDown में से किस ब्रांड का हिस्सा होने वाले हैं। कुछ ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अपने ब्रांड का हिस्सा बनाने से Raw & SmackDown को काफी फायदा हो सकता है और ड्राफ्ट में ये दोनों ब्रांड्स इन सुपरस्टार्स को सबसे पहले पिक करना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Raw & SmackDown ड्राफ्ट में सबसे पहले अपने ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहेंगे।

3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को Raw & SmackDown अपने ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहेंगे

WWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। भले ही, कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस से हार गए थे लेकिन अभी भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यही कारण है कि Raw & SmackDown दोनों ही ब्रांड्स कोडी रोड्स को हर हाल में अपने ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहेंगे।

बता दें, कोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद से ही Raw का हिस्सा बने हुए हैं। यह देखना रोचक होगा कि जल्द ही होने वाले ड्राफ्ट में Raw कोडी रोड्स को रिटेन कर पाती है या फिर SmackDown को उन्हें पिक करने में कामयाबी मिलेगी। देखा जाए तो कोडी रोड्स के आने से SmackDown पहले से बेहतर शो बन सकता है।

2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान अपने पुराने कैरेक्टर में वापसी की थी। देखा जाए तो WWE सालों से ब्रॉक लैसनर का स्पेशल अट्रैक्शन के रूप में इस्तेमाल करती आई है और उनकी उपस्थिति से व्यूअरशिप बढ़ाने में मदद मिलती है।

यही कारण है कि Raw & SmackDown दोनों ही WWE ड्राफ्ट में ब्रॉक लैसनर को अपने ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहेंगे। बता दें, अभी तक ब्रॉक लैसनर फ्री एजेंट हुआ करते थे और वो किसी ब्रांड से जुड़े हुए नहीं थे। हालांकि, ट्रिपल एच के ऐलान के बाद ब्रॉक लैसनर के WWE ड्राफ्ट में Raw & SmackDown में से किसी एक ब्रांड का हिस्सा बनने की संभावना बढ़ गई है।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और वो पिछले कई सालों से SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। SmackDown पिछली बार की तरह इस बार भी WWE ड्राफ्ट में रोमन रेंस के उनके ब्रांड का हिस्सा बनते हुए देखना चाहेगी। वहीं, Raw को इस वक्त ट्राइबल चीफ जैसे सुपरस्टार्स की सख्त जरूरत है।

यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि WWE ड्राफ्ट में Raw & SmackDown में से किस ब्रांड को रोमन रेंस को पिक करने में कामयाबी मिलती है। देखा जाए तो WWE ड्राफ्ट में रोमन रेंस को Raw का हिस्सा बनाना सही रहेगा। इस ब्रांड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ ट्राइबल चीफ का फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।