WWE में रेसलिंग के दौरान सिर्फ एक्शन ही नहीं होता बल्कि इस कंपनी ने दुनिया को कई कपल्स भी दिए हैं। इनमें ट्रिपल एच (Triple H) और स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) एक बड़ा नाम है। इसके साथ साथ डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और ब्री बैला (Brie Bella), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सेबल (Sable), और जॉन मॉक्सली (Jon Moxley) एवं रैने यंग (Renee Young) कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें आप जानते होंगे।ये लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है क्योंकि इसमें कई रेसलर्स शामिल हैं और उन्होंने अपने काम से अपने साथी रेसलर को प्रभावित किया और अब वो शादी कर चुके हैं या करने वाले हैं। आइए बिना वक्त गवाएं आपको उन नामों के बारे में बताते हैं जिन्होंने हाल फिलहाल में शादी की है और जो हाल फिलहाल में करने वाले हैं।#5 एवं #4: हाल में शादी की - WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और बैकी लिंचCongratulations to @WWERollins & @BeckyLynchWWE who are getting married today! 💐🔔 https://t.co/Da1tEBQaTY pic.twitter.com/yQb73c7oFj— WWE (@WWE) June 29, 2021बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने 2019 में डेटिंग शुरू की और उस साल ये दोनों मेंस एवं विमेंस Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद खबरें आईं कि ये दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। इस बात को राज ना रखते हुए रॉलिंस ने अगस्त 2019 में इस बात की घोषणा कर दी कि बैकी और वो एक रिश्ते में हैं।पिछले साल Money In The Bank के बाद वाले Raw में बैकी लिंच ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वो माँ बनने वाली हैं और दिसंबर में उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने रॉक्स रखा है। सैथ रॉलिंस ने 29 जून को ऐलान किया था कि वो बैकी लिंच से शादी कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Seth Rollins (@wwerollins)