#)WWE Elimination Chamber 2014
Ad
Ad
साल 2014 की शुरुआत में द शील्ड और द वायट फैमिली को मोहरा बनाकर जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और शेमस को Elimination Chamber 2014 के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया था। मगर इस बीच द शील्ड और द वायट फैमिली भी एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हो चली थीं।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली और अंत में हील टीम विजयी रही। आपको ये भी याद दिला दें कि यह रोमन रेंस की Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में आज तक की एकमात्र हार भी है।
Edited by Aakanksha