#3 एंजो अमोरे
Ad

अब इस बात को लगभग हर फैन जान चुका है कि रोमन रेंस और एंजो अमोरे एक दूसरे के दोस्त नहीं हैं। एंजो को फैंस अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन वह जिस तरह के काम करते थे बैकस्टेज में कोई भी सुपरस्टार पसंद नहीं करता था।
WWE यूरोपियन टूर के दौरान एंजो फ़ोन पर बात कर रहे थे और उनकी आवाज़ काफी ज्यादा थी। इससे बस में बैठे बाकी सुपरस्टार्स को दिक्कत हो रही थी और रोमन रेंस ने लॉकर रूम का लीडर होते हुए तुरंत अमोरे को बस से निकाल दिया था। इस स्टोरी को आगे जाकर एक इंटरव्यू में सच भी बताया गया था।
Edited by Ishaan Sharma