1- एजे ली
Ad
Ad
जॉन सीना और एजे ली की जोड़ी काफी ज्यादा बढ़िया रही थी। हर कोई उन्हें साथ में देखना पसंद करता था। इसके बावजूद एक समय आया जब एजे ली ने जॉन सीना को धोखा दे दिया। TLC 2012 में मैच के बाद विकी गुरेरो ने घायल जॉन सीना पर स्टील चेयर से हमला करने की कोशिश की थी।
इस दौरान एजे ली ने अचानक से एंट्री की और गुरेरो पर हमला किया। इसके अलावा उन्होंने सीना के मूव्स का भी उपयोग किया। खैर, बाद में सीना रिंग में आए और उन्होंने लैडर लगाकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस निकालने की कोशिश की। इसके बावजूद एजे ली ने उन्हें लैडर समेत धक्का दे दिया और डॉल्फ ज़िगलर की मदद की। सीना इसे काफी ज्यादा शॉक हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- 5 उदाहरण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में "द बीस्ट" कहा जाता है
Edited by Ujjaval Palanpure