3 बड़े WWE Superstars जिनके लंबे समय से पिन ना होने की स्ट्रीक का Elimination Chamber इवेंट में अंत हो सकता है 

रैंडी ऑर्टन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं
रैंडी ऑर्टन इस वक्त WWE SmackDown का हिस्सा हैं

Elimination Chamber: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के शुरू होने में 24 घंटे से सभी कम समय रह गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 5 मैच देखने को मिलने वाले हैं। इन मैचों में काफी कुछ दांव पर होने वाला है इसलिए Elimination Chamber को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है।

बता दें, इस साल Elimination Chamber में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स मैच लड़ने के लिए उतरने वाले हैं जिन्हें कोई लंबे समय से पिन नहीं कर पाया है। ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में इनमें से कुछ सुपरस्टार्स के पिन ना होने की स्ट्रीक समाप्त हो जाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लंबे समय से पिन ना होने की स्ट्रीक का Elimination Chamber 2024 में अंत हो सकता है।

3- WWE सुपरस्टार Logan Paul के पिन ना होने की स्ट्रीक का Elimination Chamber 2024 में अंत हो सकता है

यूएस चैंपियन लोगन पॉल इस साल मेंस Elimination Chamber में कम्पीट करने वाले हैं। बता दें, लोगन को WWE में डेब्यू के बाद से ही टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। पॉल को आखिरी बार पिन पिछले साल WrestleMania में किया गया था जहां सैथ रॉलिंस ने उन्हें सिंगल्स मैच में हराया था।

इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE सोशल मीडिया स्टार को मेंस Elimination Chamber मैच में जीत के लिए बुक करेगी। बता दें, इस मुकाबले में लोगन पॉल के मौजूदा दुश्मन केविन ओवेंस भी हिस्सा लेने वाले हैं। संभव है कि केविन ही लोगन को पिन करते हुए Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट कर सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार Nia Jax

नाया जैक्स की 11 सितंबर 2023 को Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही नाया को काफी खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। यही कारण है कि लंबे समय से कोई भी सुपरस्टार जैक्स को पिन नहीं कर पाया है। बता दें, नाया जैक्स को पिनफॉल के जरिए आखिरी हार 9 सितंबर 2021 को Raw के एक एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मिली थी।

अब उन्हें Elimination Chamber 2024 में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।रिया भी WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी लंबे समय से अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का रिप्ली को WrestleMania 40 में चैंपियन के रूप में एंट्री कराने का प्लान है। इस वजह से संभव है कि मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन Elimination Chamber में नाया जैक्स को पिनफॉल के जरिए हराकर उनकी स्ट्रीक का अंत कर सकती है।

1- WWE दिग्गज Randy Orton

रैंडी ऑर्टन इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने वाले हैं। रैंडी यह मैच जीतकर WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेंगे। हालांकि, ऑर्टन के लिए Elimination Chamber मैच जीतना आसान नहीं होगा और इस मुकाबले में उनके अलावा भी कई बेहतरीन सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं।

खासकर, ड्रू मैकइंटायर के यह मैच जीतने की अटकलें लगाई जा रही हैं। WWE ने हाल ही में ड्रू को अपने सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक कोडी रोड्स के खिलाफ जीत के लिए बुक करके ऐसा करने के संकेत भी दिए हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले के दौरान रैंडी ऑर्टन के पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now