प्रोफेशनल रेसलिंग को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि WWE रिंग में लड़े जाने वाले मुकाबले स्टोरीलाइन के तहत बुक किए जाते हैं। कई बार इन मुकाबलों में सुपरस्टार्स को चोट भी लगती है जो कि बिल्कुल रियल होती है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रियल लाइफ में सस्पेंड किया गयाकई फैंस को लगता है कि WWE में मुकाबला लड़ने वाले सुपरस्टार्स की चोट नहीं लगती है या फिर उनकी चोट फेक होती है, लेकिन वास्तव में देखें तो ऐसा नहीं है। कई बार सुपरस्टार्स को लगी चोट उनका करियर भी खत्म कर चुकी है।WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका चोट के चलते करियर बर्बाद होगा। साल 2020 में पूरी दुनिया के साथ WWE भी कोरोना माहामारी से जूझ रहा है। शो को बिना लाइव फैंस के बुक किया जा रहा है। इसके अलावा इस साल कुछ सुपरस्टार्स की चोट भी कंपनी के लिए परेशानी का सबब बनी है।इस ऑर्टिकल में हम उन 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें साल 2020 में रिंग में बुरी तरह से चोट का सामना करना पड़ा।3. दिग्गग सुपरस्टार ऐज- WWE बैकलैश"Go home." #WWEBacklash pic.twitter.com/Rn5Q4R9M0F— Italo Santana (@BulletClubIta) June 15, 2020WWE के दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में चौंकाने वाली वापसी की। करीब 9 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे ऐज को देखकर फैंस काफी खुश हुए। इससे पहले चोट के चलते वह रिंग से रिटायरमेंट ले चुके थे।वापसी के बाद ऐज की रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी को काफी सराहा गया। कई बार दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले भी हुए लेकिन बैकलैश 2020 में हुए मुकाबले में ऐज को एक बार फिर चोट लग गई। रैंडी और ऐज ने भले ही एक शानदार मुकाबला दिया हो लेकिन ऐज के दाएं हाथ के ट्राइसेप्स में लगी चोट से फैंस काफी निराश हुए।What condition could BOTH @RandyOrton and @EdgeRatedR be in following the Greatest Wrestling Match Ever? #WWEBacklash pic.twitter.com/G20GcBbHSC— WWE (@WWE) June 15, 2020