ट्रिपल एच की गिनती WWE के सबसे सफल सुपरस्टार के रूप में होती है। कंपनी में कई ऐतिहासिक मुकाबले दे चुके ट्रिपल एच अब NXT और WWE में कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। NXT को सफल बनाने में ट्रिपल एच का सबसे बड़ा योगदान है।यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में विंस मैकमैहन के बाद WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के कंधों पर होगी। इतने सालों से WWE का हिस्सा बने हुए ट्रिपल एच ने इस दौरान कई अच्छे दोस्त बनाए। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्हें किसी कारण ट्रिपल एच पसंद नहीं करते हैं।इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं।पसंद करते हैं: सैथ रॉलिंससाल 2014 में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच के लिए द शील्ड तोड़ दी थी जिसके बाद उनके करियर को आगे बढ़ाने में अथॉरिटी का काफी हाथ रहा। सैथ रॉलिंस ने कंपनी के सबसे बड़े हील बनने के बाद भी WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।साल 2017 में ट्रिपल एच ने इस बात की जिक्र किया कि सैथ रॉलिंस WWE के भविष्य हैं। हाल ही कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं हैं जिसमें इस बात की जानकारी सामने आई है कि सैथ रॉलिंस को बिग पुश देने के पीछे ट्रिपल एच का हाथ है।Get WWE News in Hindi here