2- ब्रॉक लैसनर रेसलर नहीं बनना चाहते थे
ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक थे। हालांकि, बड़े होते हुए लैसनर का रेसलर बनने का कोई प्लान नहीं था और वह यह भी नहीं जानते थे कि विंस मैकमैहन कौन हैं। यही नहीं, लैसनर को प्रो रेसलिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी।
हालांकि, आखिर में, ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ही लिया और साल 2002 में उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको बता दें, लैसनर WWE के अलावा भी और कई रेसलिंग प्रमोशन में सफलता हासिल कर चुके हैं और UFC में भी उन्हें काफी सफलता मिली थी।
1- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच रेसलर बनना चाहती थी
बैकी लिंच लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं और आपको बता दें, हाल ही में बैकी के घर में नन्हें मेहमान का जन्म हुआ है। बैकी लिंच ने SummerSlam 2018 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसके कुछ महीनों बाद वह WrestleMania में रोंडा राउजी और शार्लेट को हराकर डबल चैंपियन बनी।
बैकी बड़े होते हुए रेसलिंग की फैन थी और उन्होंने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। आपको बता दें, जब बैकी साल 2002 में 15 साल की उम्र में फिन बैलर से मिली थी, तभी उनके रेसलिंग करियर की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद बैकी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2015 में वह WWE मेन रोस्टर में जगह बनाने में कामयाब रही।