कोफी किंग्सटन: नुकसान होगा
कोफी किंग्सटन ने रैसलमेनिया 35 में डैनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में कोफी किंग्सटन का भले ही ब्रांड नहीं बदला गया हो लेकिन उन्हें इस सुपरस्टार शेकअप से काफी नुकसान हो सकता है।
सुपरस्टार शेकअप में रोमन रेंस का ब्रांड बदल दिया गया है। रोमन रेंस अब मंडे नाइट रॉ की जगह स्मैकडाउन में नज़र आएंगे। रोमन रेंस के स्मैकडाउन में आने से कोफी किंग्सटन को बड़ा खतरा हो सकता है। रोमन रेंस अभी भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं ऐसे में कंपनी उन्हें जरूर किसी ना किसी बड़े टाइटल पिक्चर में शामिल करेगी। फिलहाल स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप ही सबसे बड़ा टाइटल है। आने वाले समय में रोमन रेंस अगर WWE चैंपियन बनते हैं तो इसमें शायद फैंस को हैरान नहीं होना चाहिए।
Edited by Ankit