रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। समरस्लैम से पहले ब्रॉक लैसनर के खिलाफ प्रोमो करते हुए रोमन यही कहते थे कि ब्रॉक अपनी मर्जी होने पर शो में आते हैं और टाइटल डिफेंड नहीं करते। रोमन ने कहा था कि वो एक फाइटिंग चैंपियन बनेंगे। टाइटल जीतने के बाद से लेकर अब तक द बिग डॉग उसे 2 बार फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं।
द बिग डॉग कुछ हफ्तों में होने वाले सुपर शो डाउन इवेंट में टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें द शील्ड के साथ 6 मैन टैग टीम मैच लड़ना है। लेकिन आने वाले समय में कई रैसलर ऐसे हैं, जो फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रोमन रेंस को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ने रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ में सालों बाद वापसी की। उम्मीद की जा रही थी कि सालों बाद लौटने वाले बॉबी लैश्ले के लिए अच्छी स्टोरीलाइन बनाई जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बॉबी लैश्ले, सैमी जेन, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार के साथ दुश्मनी में नजर आए हैं।
बेबीफेस किरदार इतनी तगड़ी कद काठी वाले लैश्ले पर बिल्कुल भी नहीं जच रहा है। WWE द्वारा बॉबी लैश्ले को हील बना देना चाहिए और उनकी दुश्मनी रोमन रेंस के साथ शुरु करानी चाहिए। पहले भी दोनों का सामना हो चुका है और दोनों ने अच्छा मैच दिया था।