WrestleMania 39: WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए अभी तक कुल 8 मैचों का ऐलान कर चुकी है। बता दें, WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) vs जॉन सीना (John Cena) जैसे बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाले हैं। यही नहीं, इस इवेंट के लिए अभी कई मैचों का ऐलान होना बाकी है।बता दें, WrestleMania 39 का मैच कार्ड सामने आने के बाद से ही कई लोगों ने मैचों के नतीजे को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। इस बात के संकेत दिए जा चुके हैं कि किन-किन सुपरस्टार्स को इस इवेंट में हार का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके WrestleMania 39 में हार की संभावना काफी ज्यादा है।3- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर को WrestleMania 39 में हार मिल सकती हैLadies of Wrestling@LOWreddit_Asuka and Bianca BelairWWE Monday Night Raw 03/06/23#WWERaw #WWE @WWEAsuka @BiancaBelairWWE72Asuka and Bianca Belair📺WWE Monday Night Raw 03/06/23#WWERaw #WWE @WWEAsuka @BiancaBelairWWE https://t.co/tQzqpxYdjyWWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर को WrestleMania 39 में ओस्का के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। बियांका ब्लेयर को चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। बता दें, बियांका ब्लेयर का यह टाइटल रन शुरू हुए करीब 1 साल हो चुका है और देखा जाए तो उनके टाइटल रन को खत्म करने का वक्त आ चुका है।इसके अलावा ओस्का को वापसी के बाद अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि ओस्का WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। संभव है कि बियांका ब्लेयर WrestleMania में टाइटल हारने के बाद चैंपियनशिप पिक्चर से ब्रेक लेने का फैसला कर सकती हैं।2- WWE सुपरस्टार लोगन पॉलSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On his Podcast, Logan Paul said he didn't know who Seth Rollins was before coming to #WWE.19215On his Podcast, Logan Paul said he didn't know who Seth Rollins was before coming to #WWE. https://t.co/UO0HmLaeLKलोगन पॉल को WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस का सामना करना है। हालांकि, सैथ रॉलिंस का WrestleMania में पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन वो एक दिग्गज सुपरस्टार हैं। यही नहीं, सैथ रॉलिंस के मुकाबले लोगन पॉल के पास WWE रिंग में मैच लड़ने का अनुभव काफी कम है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस के WrestleMania 39 के बाद होने जा रहे Backlash इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने की खबर है। देखा जाए तो इस बड़े मैच से पहले WWE सैथ रॉलिंस को शायद ही कमजोर दिखाना चाहेगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस WrestleMania 39 में लोगन पॉल को हराने में कामयाब रह सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार ओमोसBreno Resende Oliveira@brenoresende02@TheEnemiesPE3 Omos only had big matches at mania. Going bigger and bigger.1837@TheEnemiesPE3 Omos only had big matches at mania. Going bigger and bigger. https://t.co/FmzLHfDggMओमोस इस साल भी WrestleMania में बहुत बड़े मैच का हिस्सा होने वाले हैं। बता दें, इस इवेंट में ओमोस को ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो ओमोस इस वक्त WWE के सबसे लंबे कद के सुपरस्टार होने के अलावा काफी ताकतवर भी हैं।हालांकि, ब्रॉक लैसनर भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो अपने करियर के दौरान जायंट सुपरस्टार्स को डोमिनेट करते हुए आए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर WrestleMania 39 में ओमोस को हराने में कामयाब रह सकते हैं। भले ही, इस मैच का नतीजा कुछ भी आए लेकिन उम्मीद है कि इस मैच को पर्याप्त समय दिया जाएगा और इसका विवादित तरीके से अंत नहीं कराया जाएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।