3 सुपरस्टार्स जो चोटिल ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह Raw में ले सकते हैं 

RAW might need a new man to lead the roster

#1 एलिस्टर ब्लैक

Ad
It would be incredible to watch him walk down the ramp on Raw

एलिस्टर NXT के मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं मंडे नाइट रॉ में देखना फैंस पसंद करेंगे। सिर्फ वही एक लौटे ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने लार्स सुलिवान को पिन करके हराया है। उन्होंने समय-समय पर यह साबित किया है कि वह किसी से कम नहीं हैं।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही ब्लैक को मेन रोस्टर में लाया जा सकता है। ब्लैक में यह साबित किया है कि वह NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उम्मीद की जा सकती है कि मेन रोस्टर में भी वह उतने ही सफल साबित होंगे।

इस समय सिर्फ लार्स सुलिवान को मेन रोस्टर में लाने की घोषणा की गई है लेकिन अगर WWE ब्लैक को भी ला रही है तो इससे काफी सारी अच्छी चीज़ें हो सकती है। रॉ में आने के बाद इन्हें फैंस का पसंदीदा सुपरस्टार बनने में दिक्कत नहीं होगी और ऐसे में वह आसानी से स्ट्रोमैन की जगह ले सकते हैं।

लेखक- अली अकबर अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications