3 सुपरस्टार्स जो द शील्ड में डीन एम्ब्रोज़ की जगह ले सकते हैं
रॉ का पिछला हफ्ता शील्ड के लिए सही ढंग से खत्म नहीं हुआ। डॉग्स ऑफ वॉर के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी। केवल इतना ही नहीं बल्कि इस हार के बाद डीन एम्ब्रोज़ अपने शील्ड भाइयों को रिंग में अकेला छोड़कर चले गए।
इसके बाद सभी के दिमाग मे कई सवाल खड़े होने लगे जैसे कि क्या एम्ब्रोज़ शील्ड से दूर जा रहे हैं या कुछ समय के लिए शील्ड का साथ छोड़ने वाले हैं। एम्ब्रोज़ अपने भाइयों पर टर्न होने के बारे में सोच रहे थे और दर्शक जल्द से जल्द ऐसा होने की उम्मीद कर रहे हैं।
यहां ये पक्का नहीं है कि एम्ब्रोज़ शील्ड से दूर रहेंगे या फिर अगले हफ्ते शो में वापस लौटकर इसका जवाब देंगे। अगर वो इस समय के बीच द शील्ड से दूर रहते हैं तो डॉग्स ऑफ वॉर के खिलाफ रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को एक और साथी की ज़रूरत पड़ेगी।
यहां हम ऐसे ही 3 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो अस्थायी रूप से द शील्ड में डीन एम्ब्रोज़ की जगह ले सकते हैं।
#3 कर्ट एंगल
रॉ के मौजूदा जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को स्टेफ़नी मैकमैहन और द अथॉरिटी ने छुट्टी पर भेजा है। इसलिए अब रॉ का काम एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन देख रहे हैं। पिछले हफ्ते रॉ में कर्ट एंगल की वापसी हुई और वो वो बैटल रॉयल का भी हिस्सा बने और सभी को अपनी रैसलिंग स्किल्स भी दिखाई।
इसके पहले भी एक बार रोमन रेंस के बीमार पड़ने पर कर्ट एंगल द शील्ड का हिस्सा बन चुके थे। अगर डीन एम्ब्रोज़ कुछ समय के लिए द शील्ड से दूर जा रहे हैं तो कर्ट एंगल उनकी जगह लेने के लिए सबसे सही विकल्प हैं। बैरन कॉर्बिन भी डॉग्स ऑफ वॉर के साथ हैं तो कर्ट एंगल वापसी करते हुए शील्ड का साथ दे सकते हैं।