क्रिश्चियन
WWE के एक और सुपरस्टार क्रिश्चियन जो कंपनी से शानदार विदाई के हकदार थे। क्रिश्चियन और एज की जोड़ी ने टैग टीम डिवीजन को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया था। डडली बॉयज और हॉर्डी बॉयज़ के साथ उनके मुकाबले आज भी फैंस को याद हैं।
हालांकि ऐज और क्रिश्चियन के अलग होने के बाद चीजें काफी बदल गईं। साल 2005 में कंपनी छोड़ने से पहले तक क्रिश्चियन मिड कार्ड रैसलर के रूप में बन गए थे तो वहीं ऐज को सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में बिग पुश मिल रहा था।
2005 में कंपनी छोड़ने के बाद क्रिश्चियन ने TNA में खुद को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाया और एक बार फिर 2009 में WWE में वापसी की। क्रिश्चियन को ECW में काफी पुश मिला जहां वह 2 बार के ECW चैंपियन बने। कंपनी में कई बार अंदर बाहर होने के बाद क्रिश्चियन ने चोट के कारण 2014 में रिंग से रिटायरमेंट ले ली लेकिन उन्हें कंपनी से वैसे विदाई नहीं मिली जैसी डेनियल ब्रायन या फिर ऐज को मिली थी।
लेखक: अली सिद्दीकी, अनुवादक: अंकित कुमार