3 बड़े WWE Superstars जो हॉलीवुड फिल्मों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे

WWE सुपरस्टार द मिज़ और ट्रिपल एच का नाम इस लिस्ट में शामिल है (Photos: WWE.com & The Miz Instagram)
WWE सुपरस्टार द मिज़ और ट्रिपल एच का नाम इस लिस्ट में शामिल है (Photos: WWE.com & The Miz Instagram)

WWE Superstars who failed in movies: WWE की रेसलिंग और फिल्मों की एक्टिंग को एक जैसा एंटरटेनमेंट समझना बहुत बड़ी भूल होगी। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने रेसलिंग रिंग से आगे बढ़कर बड़े पर्दे का रूख किया और वह उसमें कामयाब भी रहे वहीं कई ऐसे बड़े नाम भी थे, जिनका यह प्रयास उतना सफल नहीं रहा और वह हॉलीवुड में बुरी तरह असफल रहे।

ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस ने भले ही उन्हें रेसलिंग में पसंद किया हो, लेकिन उन्होंने वैसा ही प्यार उन्हें तब नहीं दिखाया, जब वह रिंग से सिनेमा की तरफ गए और इसके चलते उनका करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

#3 ट्रिपल एच WWE में तो हिट थे लेकिन वह हॉलीवुड का गेम नहीं समझ पाए

youtube-cover

ट्रिपल एच WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर हैं और साथ ही 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। उनका करियर रेसलिंग की दुनिया में बेहद शानदार है लेकिन अगर बात करें हॉलीवुड की, तो वहां पर ट्रिपल एच गेम हार गए। उन्होंने अपने हॉलीवुड करियर में कुल 12 फिल्में की लेकिन शायद ही कोई ऐसी होगी, जो आपको याद हो। एक बड़ी बात यह भी है कि इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कोई खास नहीं था।

ऐसे में यह बात सच हो जाती है कि यह जरूरी नहीं कि आप अगर कहीं पर सफल हैं, तो आपके लिए दूसरे किसी करियर में भी वही स्थिति रहेगी। ट्रिपल एच इस समय तो सिर्फ WWE के कंटेंट को बेहतर करने पर ही अपना पूरा जोर लगाते हैं, और उससे उन्हें फायदा हुआ है, क्योंकि फैंस उनके काम को पसंद करते हैं। ट्रिपल एच अब रेसलिंग को अलविदा कह चुके हैं और रिंग में लड़ते हुए नजर नहीं आते हैं।

#2 WWE के पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन द मिज़ के लिए हॉलीवुड सही नहीं रहा है

द मिज़ ऐसे WWE सुपरस्टार हैं, जो यह कहते हैं कि वह ऑसम हैं, पर उनके हॉलीवुड करियर को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने भले ही कुल 18 फिल्मों में काम किया है पर उनकी फिल्मों के बारे में कोई नहीं जानता है। ऐसे शायद ही कोई रेसलिंग फैन होंगे जिन्हें मिज़ की दो फिल्मों के नाम याद होंगे।

इनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कुछ खास नहीं था। इसकी वजह से यह रिंग में भले ही सफल रहे लेकिन हॉलीवुड फिल्मों में यह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। द मिज़ का आखिरी WWE मैच हालिया Raw एपिसोड में हुआ था। यहां वह एक सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जिसमें जजमेंट डे और कार्लिटो vs द मिज़, आर-ट्रुथ और ब्रॉन स्ट्रोमैन हुआ, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पूर्व वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन थोड़े खराब मूड में दिखाई दे रहे थे।

#1 WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के लिए हॉलीवुड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को अगर हम रेसलिंग का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहें तो कोई गलती नहीं होगी। ऐसी शायद ही कोई चीज होगी जो अपने समय में रेसलिंग की दुनिया में इन्होंने हासिल नहीं की होगी। उन्होंने इसका इस्तेमाल करते हुए हॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश की, पर ऑस्टिन इसमें नाकामयाब रहे।

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की 13 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर वह धमाल नहीं किया, जिसकी उम्मीद थी और फैंस तो शायद ही किसी भी फिल्म का नाम जानते होंगे। उनको आखिरी बार WWE रिंग में एक मैच लड़ते हुए WrestleMania 38 के दौरान देखा गया था, जहां उन्होंने केविन ओवेंस को हराकर अपना मैच जीत लिया था

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications