Create

3 WWE रेसलर्स जिन्होंने वापसी के बाद कंपनी में सफलता हासिल की

Ankit
एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस
एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस

WWE में काफी सारे रेसलर्स आए और गए । कुछ कामयाब हुए तो कुछ सुपरस्टार्स को निराशा हाथ लगी। कई रेसलर्स तो ऐसे थे जिन्हें कई बार अपना जौहर दिखाने का मौका मिला। इस लिस्ट में हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात कर रहे हैं जिन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था लेकिन वापसी के बाद उन्होंने अपार सफलता हासिल की।

WWE सुपरस्टार समोआ जो

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो वो रेसलर हैं जिन्होंने TNA में काफी नाम कमाया और फिर WWE NXT ब्रांड में शामिल हुए। NXT के अच्छे करियर को देखते हुए उन्हें मेन रोस्टर में शामिल किया गया। इस दौरान समोआ जो ने काफी सारे सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़ा। काफी लोगों का मानना है कि समोआ जो ने साल 2015 के दौरान WWE का हाथ थामा। लगभग 20 साल पहले WWE के अल्टीमेट प्रो रैसलिंग रोस्टर का समोआ जो हिस्सा थे। उनका करियर अच्छा नहीं रहा और उन्हें रिलीज कर दिया गया। WWE में वापसी के बाद उन्होंने WWE में काफी नाम कमाया, आजकर समोआ जो को कमेंट्री करते हुए देखा जाता है।

WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स

Enter caption
Enter caption

साल 2016 में एजे स्टाइल्स ने एंट्री की लेकिन उससे पहले भी वो WWE का हिस्सा बन चुके हैं।जी हां, साल 1998 में WWE ने उन्हें मौका दिया लेकिन स्टाइल्स खुद को साबित नहीं कर पाए। WWE द्वारा रिलीज होने के बाद स्टाइल्स ने अलग अलग रेसलिंग कंपनी में काम किया और बड़े सुपरस्टार बने। TNA, ROH, NJPW जैसे कंपनी में उन्होंने नाम कमाया। साल 2016 के दौरान विंस की निगाहें स्टाइल्स पर पड़ी और उन्हें WWE में शामिल किया गया।

WWE में आते ही उन्होंने रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे रेसलर्स से मैच लड़े। ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दी, अंडरटेकर के खिलाफ रेसलमेनिया मैच लड़ा। WWE चैंपियनशिप को भी जीता। आज एजे स्टाइल्स WWE के टॉप सुपरस्टार में से एक हैं।

WWE के फेमस रेसलर डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन की लोकप्रियता WWE में काफी है। कुछ साल पहले जब ब्रायन का करियर चरम पर था, उस दौरान उन्हें चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। उसके बाद जनरल मैनेजर के रुप में वापसी की और कुछ वक्त बाद रिंग में एंट्री मारी और टाइटल जीता। अब ब्रायन WWE का हिस्सा है लेकिन बड़े मैच में कम दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि साल 2001 में डेनियल ब्रायन को WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। साल 2002 में वापसी हुई लेकिन फिर करियर शुरु होने से पहले खत्म हो गया। डेनियल ब्रायन ने हार नहीं मानी और 2009 में WWE ने फिर एक मौका दिया लेकिन यहां भी ब्रायन को नाकामी हाथ लगी। हालांकि कुछ वक्त बाद ब्रायन ने वापसी करते हुए अपने डूबते जहाज पार लगाया और बड़े रेसलर बनकर सामने आए।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment