2- WWE के पूर्व कमेंटेटर जिम रॉस
जिम रॉस को बेल्स प्लाज़ी हो गया था और इस वजह से उन्हें 1994 में WWE से बाहर कर दिया था। इस वजह से विंस मैकमैहन ने उनकी जगह कमेंट्री टीम का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। वो काफी अच्छा काम कर रहे थे लेकिन स्टेरॉइड्स के विवाद की वजह से उन्हें कमेंट्री टीम छोड़नी पड़ी। इसके तुरंत बाद जिम रॉस को फिर साइन किया गया और उन्होंने रॉ पर कमेंटेटर के रूप में वापसी की।
1- WWE दिग्गज मैट हार्डी
मैट हार्डी को WWE ने अप्रैल 2005 में फायर कर दिया था क्योंकि वो काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद मैट हार्डी ने इसका काफी विरोध किया और उन्हें फैंस का बड़ा समर्थन मिला।
इस वजह से मैट हार्डी को कुछ महीनों बाद WWE द्वारा फिर साइन किया गया और वो लव ट्राइएंगल स्टोरीलाइन का हिस्सा बने जिसे ऐज ने जीता। मैट हार्डी का WWE से आना-जाना लगा रहा है।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे