रोमन रेंस को WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। द बिग डॉग इस समय WWE के सबसे बड़े हील है और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है। दरअसल, वो SmackDown का मुख्य हिस्सा है और लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। रोमन रेंस पिछले 8-9 सालों से WWE में काम कर रहे हैं।उन्होंने 2012 में द शील्ड के सदस्य के रूप में डेब्यू किया था। कुछ समय बाद वो काफी प्रसिद्ध हुए और कंपनी के टॉप बेबीफेस बन गए। इस दौरान वो कई बार शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और WWE में उनके बड़े दुश्मन रहे हैं। कुछ ऐसे पल भी आए हैं जब रोमन रेंस की लाइव टेलीविजन पर बुरी तरह बेइज्जती हुई थी।Roman Reigns & The Usos with King Corbin covered in dog food.Credit: @WWE pic.twitter.com/fF1s10jLtP— YEP! I LIKE WRESTLING® (@yepilw) February 1, 2020फैंस इससे खुश नहीं थे लेकिन स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए ऐसा किया गया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मौकों के बारे में जब रोमन रेंस की बुरी तरह बेइज्जती हुई।3- जब किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस को डॉग फूड से लतपत कर दियाThe Fiend Wrestles After WWE 205 Live Tapings, Roman Reigns Humiliated With Dog Food On SmackDown https://t.co/a16bBCn2cI pic.twitter.com/6Y4SDUik0E— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) December 7, 2019किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच पिछले साल काफी लंबी दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनों ही सुपरस्टार्स ताकतवर है। खैर, उनकी स्टोरीलाइन में रोमन रेंस को डॉग की उपाधि दी थी। साथ ही किंग कॉर्बिन ने इस दौरान कुछ मौकों पर रेंस को हराया।पिछले साल दिसंबर के महीने में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान किंग कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर ने मिलकर रोमन रेंस को बांध दिया था। साथ ही उन्होंने रेंस को डॉग फूड से भर दिया था। रोमन का औदा काफी ज्यादा था और ऐसे में किंग ने उनका बुरी तरह अपमान किया था। खैर, रेंस ने बाद में बदला लिया और किंग कॉर्बिन को मजा चखाया।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो द अंडरटेकर के फिनिशर पर किकआउट कर चुके हैं