प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। रिंग में आप उनके जितने जबरदस्त मुकाबले देखते हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत होती है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कम उम्र में शादी की और 2 जिन्होंने 50 साल के बाद कीWWE में काम कर रहे है रेसलर्स को पूरे साल ट्रैवल करना होता है और रिंग में मुकाबले लड़ने होते हैं। बिजी शेड्यूल में सुपरस्टार्स के पास अपने लिए समय निकालना मुश्किल होता है लेकिन इस बीच वह अपने निजी जीवन यानी अपने पार्टनर के लिए समय निकाल ही लेते हैं। एक पार्टनर की अहमियत जीवन में क्या होती है यह हम सब बखूबी जानते हैं।कई बार सुपरस्टार्स कंपनी में ही अपने पार्टनर ढूंढ लेते हैं तो कई बार वह रेसलिंग दुनिया से हटकर अपने पार्टनर का चुनाव करते हैं। हम सभी जानते हैं कि WWE सुपरस्टार्स किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होते हैं ऐसे में अगर वह किसी अन्य सेलिब्रिटी से शादी करते हैं या फिर उनके साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए।इस ऑर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सेलिब्रिटी से शादी रचाई।3. WWE सुपरस्टार गेल किम ने रॉबर्ट इरविन से शादी कीगेल किम और रॉबर्ट इरविनगेल किम भले ही आज WWE का हिस्सा नहीं हैं लेकिन WWE में उनके दो सफर ने फैंस को काफी प्रभावित किया। गेल किम वर्तमान में इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके TNA हॉल ऑफ फेम 2016 में भी शामिल किया जा चुका है। View this post on Instagram Thank you @dahliawarner for making me feel beautiful tonight! You’re amazing and @chefirvine loves you just as much!!’ #southbeachfoodandwinefestival A post shared by Gail Kim-Irvine (@gailkimitsme) on Feb 22, 2020 at 4:13pm PSTबात करें अगर पूर्व WWE चैंपियन के निजी जीवन की तो उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ रॉबर्ट इरविन से साल 2012 में शादी की है। इसके बाद से यह कपल खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहा है। View this post on Instagram HAPPY 8th wedding anniversary to you my love @chefirvine ❤️❤️❤️ I truly can’t think of someone who is more of my perfect match in life. Sometimes you’re a pain in the ass but you’re my pain in the ass and I love that you challenge me, inspire me, motivate me and love me the way you do. You’re my life and I can’t wait to do the rest of this wonderful ride together ❤️❤️❤️💕💕💕🥰🥰🥰🥰😘😘😘😘😍😍😍😍 #weddings #anniversary #love #husbandandwife A post shared by Gail Kim-Irvine (@gailkimitsme) on May 10, 2020 at 10:45am PDT