एक इंसान के लिए पढ़ाई-लिखाई, करियर के साथ-साथ शादी भी अहम हिस्सा होता है। फिर चाहे वह आम इंसान हो या फिर WWE सुपरस्टार्स। WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स कितने व्यस्त होते हैं, इस बात का अंदाजा तो सभी को है। ऐसे में अपने निजी जीवन के लिए समय निकालना काफी कठिन है, बावजूद इसके सुपरस्टार अपने निजी जीवन के लिए समय निकालते हैं।ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुईWWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने ऐसी उम्र में भी शादी है जब आम इंसान दादा-नाना की उम्र के हो जाते हैं। खैर शादी एक बेहद निजी मामला है जिसको लेकर किसी की उम्र पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है। View this post on Instagram It was a tough night getting stuck in the wine cellar at #bernssteakhouse brother HH #HulkHogan #hogansbeachshop A post shared by Hulk Hogan (@hulkhogan) on May 31, 2019 at 4:53pm PDTइस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी की और 2 ऐसे WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद भी शादी की। हालांकि एक बात हम आपको यहां बताना चाहते हैं कि इस लिस्ट में शामिल सुपरस्टार्स जिन्होंने 50 साल की उम्र के बाद शादी की वह पहले भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी शादी सफल नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने 50 साल की उम्र में भी शादी की।तो आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।5. WWE दिग्गज शॉन माइकल्स (23 साल)शॉन माइकल्सप्रोफेशनल रेसलिंग के दिग्गज WWE सुपरस्टार शॉन माइकल्स कम उम्र में शादी के बंधन में बंध गए थे। शॉन माइकल्स ने साल 1988 में 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी। शॉन माइकल्स ने थेरेसा लिन वुड से शादी की थी। हालांकि इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली।शादी के केवल 6 साल बाद ही यह कपल अलग हो गया। इसके बाद शॉन माइकल्स ने साल 1999 में दूसरी शादी कर ली। शॉन माइकल्स फिलहाल तो रिंग से रिटायर हो चुके हैं लेकिन अपने रिटायरमेंट के बाद भी वह वापसी कर चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उनकी रिंग वापसी से इंकार नहीं किया जा सकता है।Still proud of this match and honored by the @WWE Universe’s response to its legacy. #HBK vs @undertaker at WrestleMania 25. Will we see the #GreatestWrestlingMatchEver at #WWEBacklash? pic.twitter.com/LxORYkisOA— Shawn Michaels (@ShawnMichaels) June 5, 2020