Seth Rollins: WWE में कुछ हफ्तों पहले ही सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हैं। इस समय उनकी दुश्मनी फिन बैलर (Finn Balor) से चल रही है, जिनका मैच मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) के लिए बुक कर दिया गया है। मगर एक दिलचस्प बात ये है कि रॉलिंस अगले हफ्ते रॉ (Raw) में अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखने वाले हैं।रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। अब सवाल ये है कि अगले हफ्ते उनके ओपन चैलेंज को कौन स्वीकार कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो अगले हफ्ते Seth Rollins के ओपन चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं।#)Seth Rollins के ओपन चैलेंजर को स्वीकार कर WWE सुपरस्टार Johhny Gargano सबको चौंका सकते हैंJohnny Gargano@JohnnyGarganoYou know what they say.. there's no place like home.. 3546336You know what they say.. there's no place like home.. 👀Seth Rollins द्वारा WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखने के कुछ देर बाद जॉनी गार्गानो ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि:"आप जानते हैं कि वो क्या कहते हैं, घर जैसी कोई दूसरी जगह नहीं।"चूंकि अगले हफ्ते Raw का आयोजन यूएस स्टेट, ओहायो में होने वाला है और गार्गानो इसी राज्य से संबंध रखते हैं। इसलिए काफी लोग कयास लगाने लगे हैं कि गार्गानो इस शो में धमाकेदार एंट्री लेते हुए रॉलिंस के ओपन चैलेंज को स्वीकार कर सबको चौंका सकते हैं। इस बीच खास बात ये है कि फैंस भी इस संभावित मोमेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।#)लोगन पॉलSportsbuzz+@sportsbuzzplusSeth Rollins open challenge next week and Logan Paul is returning.What do you think will Logan Paul challenge Seth Rollins for the title? #WWERaw #WWE #SethRollins #loganpaul1Seth Rollins open challenge next week and Logan Paul is returning.What do you think will Logan Paul challenge Seth Rollins for the title? #WWERaw #WWE #SethRollins #loganpaul https://t.co/s6D3mCFrwoलोगन पॉल बहुत थोड़े समय में WWE के सबसे बहुचर्चित सेलिब्रिटी सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। उन्होंने आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां उन्हें संघर्षपूर्ण मुकाबले में Seth Rollins के हाथों हार मिली थी। अब WWE ने ऐलान किया है कि पॉल अगले हफ्ते Raw में वापसी करने वाले हैं।इस घोषणा के तुरंत बाद पॉल के रिटर्न को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रॉलिंस के ओपन चैलेंज से जोड़ा जाने लगा है। कुछ समय पूर्व कहा जा रहा था कि पॉल को MITB लैडर मैच में परफॉर्म करते देखा जा सकता है, लेकिन अब इस मैच के सभी स्लॉट भर चुके हैं। मगर इसका मतलब ये नहीं कि यूट्यूब स्टार, Money in the Bank 2023 में परफॉर्म करते हुए नज़र नहीं आ सकते। वो ओपन चैलेंज को स्वीकार कर अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल थ्रेट का एंगल जोड़ सकते हैं।#)डॉमिनिक मिस्टीरियो♕@kingrhearipleythe wink?! #WWERaw #RheaRipley #DominikMysterio #DamianPriest63the wink?! #WWERaw #RheaRipley #DominikMysterio #DamianPriest https://t.co/3lpXRcbQbqजैसा कि हमने आपको बताया पिछले हफ्ते Raw में Seth Rollins ने डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड किया था। वहीं Money in the Bank 2023 में उनका सामना फिन बैलर से हो रहा होगा, जो द जजमेंट डे का हिस्सा हैं।ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे रॉलिंस, द जजमेंट डे का सफाया करने के मिशन पर निकले हैं। अगर उन्हें इस तरह से बुक करने की कोशिश की जा रही है तो Raw में अगले हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो उनके ओपन चैलेंज को स्वीकार कर सकते हैं। वहीं Money in the Bank में वो बैलर को हराकर द जजमेंट डे का वाकई में सफाया कर पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।