3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Survivor Series को मिस कर सकते हैं

t's inevitable that a bunch of talented and top stars will be left off the pay-per-view card

डीन एम्ब्रोज़

Ad
Ambrose is expected to cost Rollins his match against Nakamura

डीन एम्ब्रोज़ ने हाल ही में सभी को चौंकाकर सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था। जिसके बाद उनके लंबे समय से हील बनने की अफवाहें सही साबित हो गई। हाल के दिनों में डीन एम्ब्रोज़ WWE में सबसे शानदार हील के रूप में नज़र आए हैं।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ ने हील बनने के बाद सैथ रॉलिंस पर रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में अटैक किया, जब सैथ ने रॉ टैग टीम टाइटल AOP के खिलाफ गंवा दिया था। सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा से बुक हो चुका है। इससे पहले उम्मीद यह जताई जा रही थी कि डीन एम्ब्रोज़, सैथ पर हमला करने के बाद नाकामुरा के साथ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन अब डीन एम्ब्रोज़ के इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस की जगह लेना संभव नहीं लग रहा है। इसके अलावा टीम रॉ में भी डीन एम्ब्रोज़ के शामिल होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। ये सारी चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि शायद डीन एम्ब्रोज़ इस साल शायद सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications