WWE में किसी भी नए रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए वह रेसलर न केवल शानदार इन-रिंग परफॉर्मर और माइक पर अच्छा होना चाहिए बल्कि उसके पास WWE क्रिएटिव टीम का भी साथ होना चाहिए़। इन सबके अलावा एक बेहतरीन फिनिशिंग मूव भी किसी नए रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनाने में काफी मदद करता है।
यह भी पढ़े: WWE Raw में वापसी करने वाले एजे स्टाइल्स के लिए 5 धमाकेदार विरोधी
आपको बता दें, वर्तमान में कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स जिनका फिनिशिंग मूव तो ठीक-ठाक है लेकिन कई कारणों की वजह से इन सुपरस्टार्स को एक नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है।
3. WWE में कुछ वक्त पहले जॉन मॉरिसन ने वापसी की
जॉन मॉरिसन ने साल 2019 के आखिर में WWE में वापसी की थी और वर्तमान में द मिज के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। यही नहीं, वह वापसी के बाद स्मैकडाउन टैग टीम चैपियनशिप भी जीत चुके हैं, हालांकि, स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान न्यू डे के बिग ई ने ट्रिपल थ्रेट मैच में द मिज, जे उसो को हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।
जॉन मॉरिसन 40 साल की उम्र में भी रिंग में काफी शानदार हैं और उनका वर्तमान फिनिशिंग मूव 'स्टारशिप पेन' फैंस को काफी पसंद है। हालांकि, यह मूव तकनीकी रूप से काफी शानदार है लेकिन इस मूव के सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस मूव को देने के बाद ऐसा लगता है कि प्रतिदंद्वी पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। इसलिए, जॉन मॉरिसन को इस मूव की जगह C4 मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी काफी शानदार मूव है और मॉरिसन अतीत में इसे अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया करते थे।