3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है 

ऐज
ऐज

WWE में किसी भी नए रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए वह रेसलर न केवल शानदार इन-रिंग परफॉर्मर और माइक पर अच्छा होना चाहिए बल्कि उसके पास WWE क्रिएटिव टीम का भी साथ होना चाहिए़। इन सबके अलावा एक बेहतरीन फिनिशिंग मूव भी किसी नए रेसलर को बड़ा सुपरस्टार बनाने में काफी मदद करता है।

Ad

यह भी पढ़े: WWE Raw में वापसी करने वाले एजे स्टाइल्स के लिए 5 धमाकेदार विरोधी

आपको बता दें, वर्तमान में कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स जिनका फिनिशिंग मूव तो ठीक-ठाक है लेकिन कई कारणों की वजह से इन सुपरस्टार्स को एक नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें नए फिनिशिंग मूव की जरूरत है।

3. WWE में कुछ वक्त पहले जॉन मॉरिसन ने वापसी की

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन ने साल 2019 के आखिर में WWE में वापसी की थी और वर्तमान में द मिज के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। यही नहीं, वह वापसी के बाद स्मैकडाउन टैग टीम चैपियनशिप भी जीत चुके हैं, हालांकि, स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान न्यू डे के बिग ई ने ट्रिपल थ्रेट मैच में द मिज, जे उसो को हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी।

Ad

जॉन मॉरिसन 40 साल की उम्र में भी रिंग में काफी शानदार हैं और उनका वर्तमान फिनिशिंग मूव 'स्टारशिप पेन' फैंस को काफी पसंद है। हालांकि, यह मूव तकनीकी रूप से काफी शानदार है लेकिन इस मूव के सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस मूव को देने के बाद ऐसा लगता है कि प्रतिदंद्वी पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ। इसलिए, जॉन मॉरिसन को इस मूव की जगह C4 मूव का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी काफी शानदार मूव है और मॉरिसन अतीत में इसे अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया करते थे।

youtube-cover
Ad

2. WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस

केविन ओवेंस & स्टोन कोल्ड
केविन ओवेंस & स्टोन कोल्ड

केविन ओवेंस(Kevin Owens) वर्तमान में WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड के फिनिशिंग मूव स्टनर को अपने फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह काफी अजीब बात है क्योंकि केविन ओवेंस के पास पहले से ही पॉप अप पावरबॉम्ब जैसा शानदार फिनिशिंग मूव मौजूद है।

Ad

केविन ओवेंस पावर अप पावरबॉम्ब मूव का इस्तेमाल कर कई बड़े सुपरस्टार्स को धाराशाई कर चुके हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओवेंस स्टनर देने के बजाए पॉप अप पावरबॉम्ब देते हुए ज्यादा शानदार लगते हैं इसलिए उन्हें एक बार फिर से पॉप अप पावरबॉम्ब मूव को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।

youtube-cover
Ad

1. WWE दिग्गज हैं ऐज

ऐज
ऐज

ऐज ने रॉयल रंबल 2020 के जरिए 9 साल के लंबे अंतराल के बाद WWE रिंग में वापसी की थी और रिंग में आने के बाद ही उन्होंने कई सुपरस्टार्स को स्पीयर मूव देकर धाराशाई कर दिया था। यह बात सभी को पता है कि ऐज WWE में अपने पहले रन के समय भी स्पीयर को अपने फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब समय बदल चुका है और WWE में रोमन रेंस(Roman Reigns), गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) स्पीयर मूव का इस्तेमाल करते हैं।

Ad

इसलिए ऐज को अब एक दूसरे फिनिशिंग मूव की जरूरत है और वह ऐजकेटर सबमिशन मूव को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें, ऐज अतीत में भी इस मूव को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल कर चुके हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications