WWE रेसलर्स रिंग में जितने भी मुकाबले लड़ते हैं, उन सभी के परिणामों को पहले से ही निर्धारित कर दिया जाता है। कई रेसलर्स को WWE अपने मुकाबले जीतने के लिए ही बुक करती है, जबकि कुछ रेसलर्स सिर्फ हारने के लिए ही लड़ते हुए नजर आते हैं।
यह भी पढ़े: जॉन मोक्सली ने द शील्ड के डेब्यू से पहले सीएम पंक से मिली खास सलाह का खुलासा किया
कर्ट हॉकिंस उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें फैंस लगातार मुकाबले हारने के लिए जानते हैं। रेसलमेनिया 35 में उन्होंने द रिवाइवल के खिलाफ जीत दर्ज की जिसके बाद उनके 269 मुकाबलों की लूजिंग स्ट्रीक टूट गई। गोल्डबर्ग ने भी अपने WCW करियर के दौरान लगातार 173 मुकाबले जीते थे लेकिन उनकी स्ट्रीक को आगे चलकर केविन नैश ने तोड़ दिया था।
खैर इन दोनों रेसलर्स ने अपनी अपनी जगह रिकॉर्ड बनाया है, कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जिन्हें अभी तक WWE टेलीविज़न में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। आइये जानें ऐसे ही 3 रेसलर्स के बारे में:
#3 ब्रैड मैडोक्स
ब्रैड मैडोक्स को फैंस WWE रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर काम करने के लिए जानते हैं। इसके अलावा उन्होंने हैल इन ए सैल 2012 के मेन इवेंट में एक रेफ़री की भूमिका भी अदा की थी। इनके WWE करियर में भी काफी उतार चढ़ाव आया है।
पूर्व OCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने 2012 के आखिर में कर्टिस एक्सेल और जैक राइडर जैसे रेसलर्स के खिलाफ मुकाबले लड़े थे। हालाँकि वह कभी भी लाइव टेलीविज़न पर जीत दर्ज नहीं कर पाए। प्रो फाइट डीबी के अनुसार मैडोक्स को जीत सिर्फ नवंबर 2013 की एक स्मैकडाउन टेपिंग और अप्रैल 2015 में मेन इवेंट के दौरान देखने को मिली। लेकिन इन दोनों ही मुक़ाबलों को लाइव टीवी पर नहीं दिखाया गया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ज़ेब कोल्टर
ज़ेब कोल्टर ने अपने WWE करियर के दौरान कई रेसलर्स को मैनेज किया है। अल्बर्टो डेल रियो के साथ बनी उनकी जोड़ी काफी शानदार थी और इससे रियो के किरदार को काफी फायदा भी हुआ था।
साल 1995-96 के दौरान, कोल्टर "अंकल ज़ेबेका" के नाम से काम किया करते थे। रिटायर होने के बावजूद उन्होंने 5 मुकाबले लड़े थे लेकिन उन सभी में हार झेली। 17 सालों बाद कोल्टर ने एक बार फिर से अपनी वापसी की और फिर उन्होंने 6 और मुकाबले लड़े, और उन सभी में उन्हें हार मिली।
उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जैक स्वैगर के साथ मिलकर लड़ा था और उनका सामना अल्बर्टो डेल रियो और उनके मैनेजर, रिकार्डो रोड्रिगेज़ के साथ हुआ था।
#1 हीरोको सुजुकी
जापान के रेसलर केन्ज़ो सुजुकी ने साल 2004-05 के दौरान WWE में काम किया था और इस दौरान उन्होंने रैने डूपरे टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। इसके अलावा उन्होंने जॉन सीना, बुकर टी और एडी गुरेरो जैसे रेसलर्स के खिलाफ शानदार मुकाबले भी लड़े थे।
साल 2004 के आखिर में सुजुकी टैग टीम टाइटल के लिए रे मिस्टीरियो और रॉब वैन डैम के साथ दुश्मनी कर रहे थे। उस समय सुजुकी की पत्नी हीरोको सुजुकी भी उनके साथ लड़ने आई और इस वजह से रॉब वैन डैम और मिस्टीरियो का साथ देने टोरी विल्सन भी आ गई थीं। इस मुकाबले में उनकी हार हुई। इसके बाद हीरोको ने नवंबर 2005 में स्मैकडाउन के एक स्पेशल एपिसोड के दौरान एक कीमोनो मैच लड़ा जो जापान में हुआ था। इस मैच में एक बार फिर से हीरिको की फिर से हार हुई।