WWE न्यूज़: जॉन मोक्सली ने द शील्ड के डेब्यू से पहले सीएम पंक से मिली खास सलाह का खुलासा किया

द शील्ड
द शील्ड

कभी डब्लू डब्लू ई(WWE) की सबसे खतरनाक टीम्स में से एक रही द शील्ड का अब कोई अस्तित्व नहीं रहा है। इसका कारण यह है कि एम्ब्रोज अब WWE छोड़कर AEW में जा चुके हैं और शील्ड के बाकी दो मेंबर्स यानी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस भी WWE की अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं।

जॉन मोक्सली उर्फ़ डीन एम्ब्रोज हाल ही में संपन्न हुए AEW Full Gear में कैनी ओमेगा के खिलाफ खतरनाक मैच का हिस्सा थे। लेकिन इस मैच के पहले यह पूर्व WWE चैंपियन स्टारकास्ट शो का हिस्सा बना, जहां उन्होंने अपने WWE करियर के बारे में कई बड़े खुलासे किये।

इस इंटरव्यू के दौरान मोक्सली ने शील्ड के रूप में डेब्यू करने से पहले सीएम पंक द्वारा उन्हें दी गई सलाह के बारे में खुलासा किया। यह पंक ही थे जिन्होंने मोक्सली को कठोर होकर काम करने को कहा था।

"मुझे पहली रात याद है जब हम लोग रायबैक पर हमला करने वाले थे और मुझे याद है कि सीएम पंक हमें अलग लेकर गए क्योंकि उस वक़्त हम लोग उनके साथ थे और उन्होंने कहा कि लोगों को कहा जा रहा है कि वे तुम लोगों का साथ न दे। रायबैक को भी तुम्हारा साथ नहीं देने को कहा गया है। इसलिए तुम लोग ध्यान देना कि वो तुम्हारा साथ दे (मूव्स सैल करने में)। हमें बस इतना सुनने की जरुरत थी। इसके बाद हम लोगों ने रायबैक की काफी बुरी पिटाई की।"

यह भी पढ़े: WWE Survivor Series 2019- 5 सुपरस्टार्स जो SmackDown टीम का हिस्सा हो सकते हैं

इसके अलावा पंक ने साल 2014 में WWE छोड़ने के बाद अपने पोडकास्ट में यह खुलासा किया गया कि उस वक़्त द शील्ड, सीएम पंक के साथ मिलकर काम करने वाले थे।

youtube-cover

मोक्सली ने यह भी बताया कि उस वक़्त डेवलपमेंटल टैलेंट्स को काफी कम मौके मिल पाते थे इसलिए जब उन्हें यह मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाने का निश्चय किया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now