WWE Survivor Series 2019: 5 सुपरस्टार्स जो SmackDown टीम का हिस्सा हो सकते हैं
सर्वाइवर सीरीज 2019 के शुरू होने में दो हफ्ते रह गए हैं और इस पीपीवी में एक तीसरे ब्रांड NXT के शामिल होने के कारण इस पीपीवी के प्रति फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
सर्वाइवर सीरीज में पहले केवल रॉ और स्मैकडाउन ही हिस्सा लिया करती थी लेकिन इस बार पहली बार है जब NXT ब्रांड भी इस पीपीवी में हिस्सा लेने जा रहा है। इस पीपीवी को ध्यान में रखते हुए NXT की तरफ से कई घुसपैठ देखने को मिले और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में हमें और भी घुसपैठ देखने को मिल सकती है।
डब्लू डब्लू ई(WWE) ने सैथ रॉलिंस को टीम रॉ का कप्तान नियुक्त किया है, हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि स्मैकडाउन का कप्तान कौन होने वाला है। उम्मीद है कि इस हफ्ते के शो में ब्लू ब्रांड की टीम में शामिल किये जाने वाले सुपरस्टार्स के नाम से पर्दा उठ सकता है।
यह भी पढ़े: जॉन मोक्सली के लहूलुहान वाले मैच के बाद उनकी पत्नी रैने यंग की प्रतिक्रिया सामने आई
इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
#5. सिजेरो
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि सिजेरो को उनके WWE करियर के दौरान कितना कम इस्तेमाल किया गया है। उनके करियर के दौरान कई ऐसा पड़ाव आया है जब टीवी पर वह नियमित रूप से दिखाई दिए हैं, जैसे कि द बार के रूप में उन्होंने कई टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।
जब WWE ड्राफ्ट के दौरान उन्हें स्मैकडाउन की टीम में शामिल किया गया तो कई फैंस को लगा कि उन्हें पुश दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है और क्राउन ज्वेल में भी वह मंसूर से हार गए थे।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान उन्होंने शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर अली और शॉर्टी जी को हराया था। WWE सिजेरो को स्मैकडाउन की टीम में शामिल करने से पहले उन्हें कई मैचों में जीतने दे सकती है और साथ ही वह 'स्विस सुपरमैन' को इस मैच में चमकने का मौका भी दे सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं