Brock Lesnar: WWE में लंबे समय से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अपना रुतबा कायम किया हुआ है और अपनी ताकत के दम पर कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं। उनका रेसलिंग स्टाइल हमेशा से आक्रामक रहा है, इसलिए किसी मैच के दौरान उनपर बढ़त हासिल करना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है।उनपर जीत हासिल करना भी काफी मुश्किल है, लेकिन उन्हें पिन के जरिए हराना उससे भी ज्यादा मुश्किल है, मगर ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने कई बार द बीस्ट को पिन किया हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को सिंगल्स मैचों में सबसे ज्यादा बार पिन किया।#)WWE दिग्गज गोल्डबर्ग - 2 बारChamatkar Sandhu@SandhuMMAWow. 2 spears and one jackhammer within just a few minutes of the match starting and Goldberg pins Brock Lesnar clean! #SurvivorSeries18365Wow. 2 spears and one jackhammer within just a few minutes of the match starting and Goldberg pins Brock Lesnar clean! #SurvivorSeriesगोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर, दोनों को अपनी जबरदस्त फ़िजिक और ताकतवर शरीर के लिए जाना जाता है, इसलिए उनकी भिड़ंत जाहिर तौर पर ऐतिहासिक रहने वाली थी। उनका पहला सिंगल्स मैच WrestleMania 20 में हुआ, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे। इस मैच को काफी बू किया गया था, जिसके अंत में गोल्डबर्ग ने पिन के जरिए लैसनर को मात दी थी।उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने WWE छोड़ दी थी। हालांकि लैसनर ने 2012 में कंपनी में वापसी की, लेकिन जब 2016 में गोल्डबर्ग वापस आए तो उनकी दूसरी भिड़ंत को बुक किया गया। Survivor Series 2016 में गोल्डबर्ग ने केवल 86 सेकंड में द बीस्ट को धराशाई कर सबको चौंका दिया था।#)सैथ रॉलिंस - 2 बारDaily DDT@FanSidedDDT#MondayMotivation Four years before he would pin The Beast at WrestleMania 35, Seth Rollins was certain he had the ability to do what no man had done since he conquered The Undertaker's streak: defeat Brock Lesnar. Strive for this amount of confidence in your day-to-day routine.17553#MondayMotivation Four years before he would pin The Beast at WrestleMania 35, Seth Rollins was certain he had the ability to do what no man had done since he conquered The Undertaker's streak: defeat Brock Lesnar. Strive for this amount of confidence in your day-to-day routine. https://t.co/GVTDUcOY2yसैथ रॉलिंस मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और लंबे समय से कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक भी बने हुए हैं। रॉलिंस को किसी सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर पर पहली जीत WrestleMania 35 में मिली थी, जहां द बीस्ट को मात देकर रॉलिंस अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।उन्हें चैंपियन बने अभी करीब 3 महीनों से कुछ ज्यादा समय बीता था, लेकिन तभी Extreme Rules 2019 में द बीस्ट ने अपना टाइटल वापस जीत लिया था। मगर लैसनर का टाइटल रन भी ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि SummerSlam 2019 में सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर लैसनर को पिन के जरिए हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर लिया था।#)रोमन रेंस - 3 बारAman 🇨🇦@No1BloodlineROMAN REIGNS PINS BROCK LESNAR TO BECOME UNDISPUTED WWE CHAMPION 7020ROMAN REIGNS PINS BROCK LESNAR TO BECOME UNDISPUTED WWE CHAMPION ☝️ https://t.co/41umBJ76ruरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर WWE में पुराने दुश्मन रहे हैं और वो पहली बार WrestleMania 31 में आमने-सामने आए थे, लेकिन सैथ रॉलिंस के कैश-इन के कारण ये मैच ट्रिपल थ्रेट बन गया था। द बीस्ट पर रोमन रेंस की सबसे पहली सिंगल्स जीत SummerSlam 2018 में आई, जहां रेंस ने पिन के जरिए जीत हासिल कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।वहीं 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन हील किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उन्हें रोक पाना किसी के लिए संभव नहीं हो पाया है। इस दौरान ट्राइबल चीफ ने पहले Crown Jewel 2021 में द बीस्ट को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया। वहीं WrestleMania 38 में उन्होंने एक बार फिर लैसनर को पिन कर WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी, इस वजह से वो अब अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कहलाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।