ऐसा बहुत कम होता है जब कोई अपने साथ काम करने वाले की नौकरी बचा ले खासकर तब जब कंपनी का मालिक विंस मैकमैहन जैसा कोई हो, जो सुपरस्टार्स को छोटी छोटी गलतियों की वजह से भी काम से निकाल देते हैं।
इस समय WWE में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो एक समय पर अपनी नौकरी खोते खोते बचे थे। लेकिन उनके साथ काम करने वाले रेसलर्स ने उनकी नौकरी बचाई और इससे कंपनी को ही फायदा हुआ। हालाँकि सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी नौकरी जाने के पीछे दूसरे रेसलर्स का बड़ा हाथ था।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
चलिए जाने ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने साथी रेसलर्स की नौकरी बचाई और 2 जिन्होंने विंस मैकमैहन से कहकर उन्हें कंपनी से निकलवाया।
#5 स्टैफनी मैकमैहन (जॉन सीना की नौकरी बचाई)
स्टैफनी मैकमैहन का WWE को सफल बनाने में बड़ा हाथ रहा है। WWE के PG बन जाने के बाद विंस मैकमैहन को एक ऐसे रेसलर्स की खोज थी जो कंपनी को फायदा करवा सके और वो सुपरस्टार जॉन सीना थे। आज सीना दुनिया के सबसे मशहूर रेसलर्स और एक्टर्स की गिनती में आते हैं लेकिन ऐसा शायद ना हो पाता अगर स्टैफनी ने उनपर भरोसा ना दिखाया होता।
WWE में आने के कुछ समय बाद सीना अपनी नौकरी खोने ही वाले थे लेकिन तभी स्टैफनी ने मैनेजमेंट से सीना को थोड़ा और समय देने की मांग की। इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन ने अपने काम में सुधार किया और वह WWE के नए चेहरे बने। इस समय सीना WWE में ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर वह अपनी वापसी कर लेते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं