Stars Should Not Compete Elimination Chamber Match: WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber होगा, जिसका आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। WWE WrestleMania 41 के लिहाज से ये इवेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है। मेंस और विमेंस चैंबर मैच में जिसे जीत मिलेगी उसे मेनिया में टाइटल मैच का टिकट मिल जाएगा। जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक और लिव मॉर्गन को मुकाबले में एंट्री मिल चुकी है। आने वाले वीकली शो में क्वालीफाइंग मैच होने वाले हैं तो वहां से कुछ नाम सामने आ जाएंगे। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
#3 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को Elimination Chamber मैच में शामिल नहीं होना चाहिए
जेकब फाटू SmackDown में होने वाले Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा जरूर रहेंगे। हालांकि, उन्हें क्वालीफाई नहीं करना चाहिए। फाटू के पास इस मुकाबले में शामिल होने के लिए फ्यूचर में बहुत समय है। उन्हें अभी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ चल रही राइवलरी में ध्यान देना चाहिए।
Saturday Night's Main Event में फाटू ने स्ट्रोमैन का बुरा हाल कर दिया था। इनके बीच आगे जाकर मुकाबला होना पक्का है। शायद कंपनी द्वारा Elimination Chamber में ही मैच तय कर दिया जाए। इसके अलावा वो अपना ध्यान यूएस चैंपियनशिप पर भी लगा सकते हैं। फाटू के पास अभी करने के लिए बहुत सी चीजें हैं, जिनके जरिए वो काफी सफलता अर्जित कर सकते हैं।
#2 WWE सुपरस्टार फिन बैलर डिजर्व नहीं करते हैं
अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच होगा। ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा होने वाला है। मैच में बैलर की जीत की संभावना ना के बराबर है। वो इस चीज को मौजूदा समय में डिजर्व भी नहीं करते हैं। उनके पास बिल्कुल भी मोमेंटम नहीं है।
बैलर और रॉलिंस का इतिहास तगड़ा है। सैथ का हमेशा उनके ऊपर दबदबा रहा है। वैसे भी स्टोरीलाइन के तहत रॉलिंस का चैंबर मैच में जाना ही सही रास्ता है। वहां पर सीएम पंक के साथ उनकी टक्कर देखने को मिलेगी। कंपनी शत प्रतिशत इसी प्लान के तहत आगे बढ़ेगी।
#1 WWE Raw में बेली को मिलनी चाहिए हार
Raw में अगले हफ्ते बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच होगा। मुकाबले में बेली की हार होनी चाहिए। वैल्किरिया ने अभी तक अपने एक्शन से सभी का खूब दिल जीता है। इस बार उन्हें कंपनी ने आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।
बेली को पिछले कुछ महीनों में कई बड़े मौके मिल चुके हैं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। कंपनी को इस बड़े मुकाबले के जरिए लायरा को आगे बढ़ाना चाहिए। बेली के मैच में शामिल होने का मौजूदा समय में कोई मतलब नहीं बनता है।