WWE में हर एक रेसलर सफल होना चाहता है। हर एक सुपरस्टार्स एक समय तक रेसलिंग कर पाता है और उसे एक उम्र के बाद रेसलिंग करना बंद करना पड़ता है क्योंकि शरीर उसका साथ नहीं देता। इस वजह से उन सुपरस्टार्स को रेसलिंग करना छोड़कर कई अन्य चीज़ों में हाथ आजमाना पड़ता है। कई सारे WWE स्टार्स है जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद अन्य बिजनेस या एक्टिंग में ध्यान दिया और सफल रहे। WWE में काम करने वाला हर एक सुपरस्टार स्क्रिप्ट के अनुसार काम करता है, इस वजह से अगर वो एक्टिंग में हाथ आजमाने की कोशिश करता है तो वो सफल हो जाता है। View this post on Instagram We walked Hobbs a mile down the road so he can get some fresh air and guess who gets to carry him all the way back home because he was too tired. I still love this lil’ SOB. And ironically, this is also how I hold and carry @kevinhart4real. Stay healthy and safe, my friends. A post shared by therock (@therock) on Apr 6, 2020 at 9:12am PDTये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिलीइस दौरान कई सारे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने सफल WWE करियर के बाद फिल्मों में काम किया और वो काफी ज्यादा सफल रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE स्टार्स के बारे में जो फिल्मों में काफी प्रसिद्धि हासिल कर पाए हैं। 3. पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन बतिस्ताFULL MATCH: At the height of the rivalry between #TheShield and #Evolution, @WWERollins went one-on-one with @DaveBautista in a thrilling match on #SmackDown! https://t.co/Ee3KK3P52h pic.twitter.com/ix4W9lvjZ7— WWE (@WWE) June 7, 2020बतिस्ता ने WWE में एवोल्यूशन फैक्शन के सदस्य में डेब्यू किया था और बाद में वो सिंगल्स स्टार के रूप में भी सफल हुए थे। WWE में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और वो काफी सफल रहे हैं। बतिस्ता मार्वल में अपने ड्रेक्स नाम के कैरेक्टर की वजह से सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। साल 2020 में भी उनकी 1 बड़ी फिल्म आ चुकी है। बतिस्ता रेसलर से एक्टर में परिवर्तित होने में सफल रहे हैं। अब उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट भी ले ली है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली