Stars Wife Can Return Royal Rumble: WWE पिछले काफी सालों से विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन कर रहा है। 2025 में भी यह मैच होगा और कई बड़ी स्टार्स ने अपनी एंट्री अनाउंस कर दी है। कुछ सीधा मैच के दौरान आ सकती हैं। कई मेल स्टार्स हैं, जिनकी पत्नियां भी रेसलर्स हैं लेकिन अभी एक्शन से दूर हैं। वो इस साल रंबल मुकाबले द्वारा रिटर्न कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी पत्नी 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा वापसी कर सकती हैं।3- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच की 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है। वो काफी अनुभवी स्टार हैं और इस मैच को जीत भी चुके हैं। उसी तरह उनकी पत्नी बैकी लिंच ने भी विमेंस Royal Rumble मैच में बवाल मचाया हुआ है और वो भी इसे जीत चुकी हैं। बैकी ने पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ब्रेक पर जाने का फैसला किया था। इसके बाद से अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है। बैकी लिंच अब आखिर विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा अपनी धमाकेदार वापसी कर सकती हैं। द मैन दोबारा विमेंस वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के लक्ष्य से मैच का हिस्सा बन सकती हैं। वो इस मैच में जीत दर्ज करते हुए WrestleMania में रिया रिप्ली से लगातार दूसरे साल लड़ने का मन बना सकती हैं। बैकी का इसी के साथ WWE में आखिर फुल टाइम रिटर्न हो सकता है।2- WWE स्टार द मिज़ की पत्नी मरीस 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में आ सकती हैं नज़र View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ WWE के सबसे प्रसिद्ध और शानदार स्टार्स में से एक हैं। वो मौजूदा समय में SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं। मिज़ की पत्नी मरीस भी रेसलर रह चुकी हैं। दोनों काफी सालों से साथ हैं और फैंस की उनकी जोड़ी बेहद पसंद है। मिज़ 2025 के Royal Rumble मैच में आ सकते हैं और फैंस उनकी पत्नी को भी देखना चाहेंगे। मरीस ने 2011 में ही फुल टाइम रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से चुनिंदा मौकों पर ही लड़ती हुई नज़र आई हैं। 2018 में विमेंस Royal Rumble को इंट्रोड्यूस किया गया था। इसके बाद कई सारी दिग्गज स्टार्स ने इस मुकाबले में एंट्री करके फैंस को सरप्राइज दिया है। अब तक पूर्व डीवाज़ चैंपियन मरीस ने विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री नहीं की है। इस साल यह चीज बदल सकती है। मरीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो बहुत फिट हैं। इसी वजह से वो रिंग में दोबारा आ सकती हैं और फैंस को Royal Rumble द्वारा कुछ खास पल दे सकती हैं। 1- WWE दिग्गज सीएम पंक की पत्नी एजे ली वापसी कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने 2023 के Survivor Series WarGames इवेंट द्वारा वापसी की थी। वो सालों बाद वापस आए थे और इसके बाद से लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। उनके WWE के साथ रिश्ते पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बेहतर हो चुके हैं। पंक की पत्नी एजे ली हैं और दोनों ने 2014 में शादी की थी। इसके बाद से दोनों साथ हैं। पंक ने 2014 में WWE को छोड़ा था और 2015 में एजे ली भी कंपनी से चली गई थीं। पंक ने तो WWE में वापसी कर ली है लेकिन उनकी पत्नी एजे ली अब तक वापस नहीं आई हैं। हर साल एजे की वापसी के कयास लगाए जाते हैं। इस साल उनकी वापसी होने के चांस बहुत ज्यादा हैं, क्योंकि पंक को WWE में अच्छी बुकिंग मिल रही है और उनकी वापसी को समय हो गया है। पंक ने पहले भी बताया है कि एजे ली खुद रेसलिंग में वापसी का फैसला लेंगी। इसमें वो किसी तरह का दखल नहीं देंगे। पंक की तरह ली भी आखिर Royal Rumble मैच द्वारा ऐतिहासिक वापसी कर सकती हैं।