WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स आए हैं कोई हिट रहा तो किसको कामयाबी हासिल नहीं हुई। हालांकि सफलता भी पूरा इम्तिहान लेती है। जिसको कामयाबी मिली उनको कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। गंभीर चोट फिर सर्जरी लंबे वक्त का ब्रेक। WWE में अक्सर सभी सुपरस्टार्स को चोट लगती है क्योंकि ये खेल ही ऐसा है। हालांकि कुछ दिग्गज ऐसे भी है जिनको काफी चोट लगी और काफी सारी सर्जरी करवानी पड़ी है। इस लिस्ट में हम ऐसे 3 दिग्गजों की बात कर रहे हैं जिन्होंने काफी सारी सर्जरी करवाई।
ये भी पढ़ें: WWE से बाहर रोमन रेंस इन 5 रेसलर्स के खिलाफ मुकाबला लड़ सकते हैं
WWE के दिग्गज मिक फोली
हार्डकोर मिक फोली कहे या सिर्फ मिक फोली, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने रेसलिंग में जो योगदान दिया है वो शायद कोई नहीं दे पाएगा। हार्डकोर रेसलिंग अगर WWE फेमस हुई तो उसके पीछे फोली का हाथ हैं। केज से गिरना, टेबल पर मार खाना , हथौड़ा या फिर स्टिल स्टेप्स अपने करियर में फोली ने नाजाने कितनी बार खतरनाक स्टंट किए हैं। जिसके कारण उनको कई बार गंभीर चोट आई हैं।
मिक फोली ने फैंस के मनोरंजन के लिए कुछ ऐसी चीज़ें की हैं, जिन्हें करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। मिक फोली ने अपनी परवाह नहीं की, इसलिए वह WWE में हार्डकोर रेसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज माने जाते हैं।
मिक फोली को अंडरटेकर ने हैल इन ए सैल मैच में कई बार हैल इन ए सैल के ऊपर से गिराया गया है। टेकर ने एक बार उन्हें सैल के ऊपर से रिंग में गिराया तो एक बार उन्हें कमेंट्री टेबल पर फेंका था। फोली ने कई बार अपने घुटने की सर्जरी करवाई है इसके अलावा वो काफी सर्जरी करवा चुके हैं।