पिछले कुछ सालों में WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया हैं। बाद में उन सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली हैं। WWE में कभी भी पूर्व सुपरस्टार्स के लिए दरवाजे बंद नहीं होते हैं। इसके बावजूद अगर कंपनी को उस सुपरस्टार में फायदा दिखता है तो जरूर ही उस सुपरस्टार के लिए वापसी के चांस खुल जाते हैं।@WWEUniverse Thank you for letting me entertain you. I love this business and whether you cheered me or jeered me, I’m grateful for being a small part of your life. I am officially retired from sports entertainment and I am grateful for every second of my amazing journey ✌🏼— The Artist Formerly Known as Super Duper Dave (@DaveBautista) April 8, 2019ये भी पढ़ें;- 5 कारण क्यों WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएइस समय कई सारे सुपरस्टार्स हैं जो WWE में वापस आना चाहते हैं और पिछले कुछ सालों से लगातार वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद करियर में पहले लगी चोट के कारण वो WWE की रिंग में वापसी नहीं आ सकते हैं। कई सारे सुपरस्टार्स ने पहले भी बता दिया हैं कि उनका WWE में करियर खत्म हो गया है। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो वापसी करना चाहते हैं लेकिन ये उनके लिए संभव नहीं हो पाएगा।3- WWE में वापसी नहीं करना चाहते: बतिस्ता View this post on Instagram A post shared by Super Duper Fly (@davebautista)बतिस्ता ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की हैं। उन्होंने अपना अंतिम मैच WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था। इस दौरान उन्हें बड़ी हार मिली थी। इसके बाद बतिस्ता ने रिटायरमेंट का निर्णय ले लिया था और वो अपने एक्टिंग करियर पर पूरी तरह ध्यान लगा रहे हैं। वो हाल ही में मार्वल की फिल्मों का हिस्सा बने थे।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जो WWE के बाहर अपने नाम का उपयोग आसानी से कर सकते हैंइस दौरान 52 साल के दिग्गज ने एक इंटरव्यू में बता दिया था कि वो अब पूरी तरह से रिटायर हो गए हैं। पिछले कुछ समय से बतिस्ता और बॉबी लैश्ले के बीच मैच के चांस दिखाई दे रहे थे। इसके बावजूद बतिस्ता ने साफ कर दिया है कि वो अब कभी भी WWE की रिंग में दिखाई नहीं देंगे। साथ ही उनका करियर खत्म हो गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।