COVID-19 महामारी के कारण साल 2020 WWE के लिए अजीब और अनोखा साल साबित हुआ है। लाइव ऑडियंस के ना होने से शुरुआत में कंपनी ने परफॉरमेंस सेंटर में शोज का आयोजन किया, वहीं हाल ही में उन्होंने ऑरलेंडो में स्थित Amway Center में शोज का आयोजन शुरू कर दिया है।इन कठिन परिस्थितियों में भी WWE सुपरस्टार्स फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटे हैं। इसलिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं और 3 ऐसे जो एक भी मैच नहीं हारे हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंबैकी लिंच ने WWE में इस साल सभी मैच जीतेBREAKING: @BeckyLynchWWE just announced to the @WWEUniverse that she is pregnant, handing the #WWERaw Women's Championship to @WWEAsuka in the process! https://t.co/u1LKBwcz85— WWE (@WWE) May 12, 2020बैकी लिंच ने WWE रेसलमेनिया 35 को रोंडा राउजी और शार्लेट के साथ मिलकर हेडलाइन किया था। जिसमें वो रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी बनीं। 2020 की बात करें तो वो अभी तक कुल 17 मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं।खास बात ये है कि उन्हें इन सभी 17 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान उन्होंने असुका, नटालिया समेत कई अन्य बड़ी सुपरस्टार्स को मात दी है। फिलहाल प्रेग्नेंट होने के कारण वो रॉ विमेंस टाइटल को छोड़कर WWE से ब्रेक पर चल रही हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE में 5 सबसे हैरान कर देने वाले पलज़ेलिना वेगा- 2020 में नहीं जीता कोई मैच𝕴 𝖈𝖆𝖓’𝖙 𝖍𝖊𝖑𝖕 𝖇𝖊𝖎𝖓𝖌 𝖆 𝖌𝖔𝖗𝖌𝖊𝖔𝖚𝖘 𝖋𝖎𝖊𝖓𝖉. 𝕴𝖙’𝖘 𝖏𝖚𝖘𝖙 𝖙𝖍𝖊 𝖈𝖆𝖗𝖉 𝕴 𝖉𝖗𝖊𝖜. pic.twitter.com/xkPLovnJ4d— 𝓩𝖊𝖑𝖎𝖓𝖆 𝓥𝖊𝖌𝖆 (@Zelina_VegaWWE) September 2, 2020ये ज़ेलिना वेगा की माइक स्किल्स और अच्छे प्रोमो देने का ही नतीजा है कि एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा खुद को एक बड़ी हील टीम के रूप में साबित करने में सफल रहे हैं। हालांकि वो अधिकांश मौकों पर एक मैनेजर के रूप में ही ऑन-स्क्रीन नजर आई हैं और इस साल केवल 5 मैचों का हिस्सा रही हैं।दुर्भाग्यवश इन 5 मैचों में से 4 में उन्हें हार मिली वहीं बियांका ब्लेयर के खिलाफ उनके मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कम मैच लड़ने का ये अर्थ नहीं है कि वो एक अच्छी परफ़ॉर्मर नहीं हैं, वो TNA और NXT में लगातार फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करती आई हैं।