2- पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी: 16 साल
जैफ हार्डी भी अपने भाई की तरह रेसलिंग जगत में जल्दी आ गए थे लेकिन वो अपने भाई से काफी कम उम्र से WWE की रिंग में लड़ते हुए नजर आए थे। खास बात ये है कि उन्होंने भी उसी एपिसोड में डेब्यू किया था।
मैट हार्डी को हार मिली थी और वहीं जैफ हार्डी को भी रेजर रमोन से हार मिली थी। इस दौरान हार्डी का नाम कीथ डेविस था। अब वो रेसलिंग जगत का बड़ा नाम बन गए हैं और उनकी मेहनत काफी कम उम्र से शुरू हो गई थी।
1- निकोलस: 10 साल
निकोलस के नाम से ज्यादातर लोग जरूर परिचित होंगे। निकोलस ने मात्र 10 साल की उम्र में अपना पहला WWE मैच लड़ा और वो रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने।
उन्होंने रेसलमेनिया में ये बड़ा कारनामा किया, जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें क्राउड में से चुना। इस चीज़ ने काफी सारे फैंस का ध्यान खींचा था और अब फैंस उन्हें बड़ा होने के बाद रिंग में लड़ते हुए देखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- साल 2020 के 3 सबसे खराब WWE मैच