#2 जॉन मॉरिसन का सही इस्तेमाल ना करना
बैड बनी के काम ने जहाँ फैंस को बेहद अच्छा महसूस कराया तो वहीं जॉन मॉरिसन के काम ने इसके उलट प्रभाव दिखाया। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका ही नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि वो रिंग में नहीं आए पर जिस प्रकार से उनका इस्तेमाल होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ।
अगर इसकी वजह मॉरिसन को लगी चोट है तो WWE को उन्हें मैच कार्ड का हिस्सा ही नहीं बनाना चाहिए था। बैड बनी के काम के बाद तो ये कहा जा सकता है कि वो और मिज़ ही इस मैच को अच्छे से कर सकते थे। अगर आप किसी रेसलर को एक टैग टीम मैच का हिस्सा बना रहे हैं तो उसे मौके भी तो मिलने चाहिए।
#1 बॉबी लैश्ले को कमजोर दिखाना
ऐसा नहीं है कि WWE ने ये कदम जानकर उठाया होगा पर बुकिंग के आधार पर ये कदम बेहद गलत था। अगर किसी चैंपियन का मैनेजर रेसलर के लिए काम करे और मैच में दखल दे तो उससे चैंपियन के किरदार और काम पर खासा असर पड़ता है। यही वजह है कि एमवीपी का दखल इस मैच के लिए बुरा साबित हुआ।
एमवीपी ने बॉबी लैश्ले को आगे बढ़ाने के लिए मैच में दखल दिया जो बॉबी के लिए एक बुरी खबर है। अगर आप अपनी शक्ति और प्रदर्शन के दम पर मैच नहीं जीत सकते हैं तो ये आपके बारे में काफी कुछ कहता है। इस तरह की गलती WWE को नहीं करनी चाहिए थी, पर अब वो इसे आनेवाले समय में सुधार सकती है।