WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और इस शो के दूसरे दिन भी कई बेहतरीन मैच और चौंकाने वाले पल देखने को मिले। आपको बता दें, WrestleMania 37 नाईट 2 की शुरूआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs द फीन्ड (The Fiend) के मैच से हुई। उम्मीद थी कि इस मैच में फीन्ड, ऑर्टन को हराकर अपना बदला लेंगे। हालांकि, ऑर्टन ने इस मैच में फीन्ड को हराते हुए सभी को चौंका दिया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं रिया रिप्ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिएइसके अलावा शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच शानदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला जहां रोमन रेंस, जे उसो की मदद से अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। हालांकि, यह काफी शानदार शो था लेकिन इस शो के दौरान अच्छी चीजों के साथ कुछ गलतियां भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 के नाईट 2 में हुए 3 बहुत बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।3- WWE WrestleMania 37 में केविन ओवेंस vs सैमी जेन के मैच के दौरान लोगन पॉल का सही तरह इस्तेमाल न करनाThere we fkn go#LoganPaul #WrestleMania pic.twitter.com/fSGFzloms9— z (@armyloganpaul) April 12, 2021WrestleMania 37 नाईट टू में केविन ओवेंस vs सैमी जेन का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान लोगन पॉल भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। जब यह घोषणा हुई थी कि पॉल WrestleMania 37 में ओवेंस vs जेन के मैच के दौरान मौजूद रहेंगे तो फैंस को लगा था कि वह इस मैच के दौरान एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रिया रिप्ली WrestleMania 37 में असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनींहालांकि, पूरे मैच के दौरान वह रिंगसाइड पर बैठे रहे, वहीं मैच खत्म होने के बाद रिंग में आने पर सैमी की उनसे बहस हो गई और उन्होंने सैमी को धक्का दे दिया और इसके बाद ओवेंस ने उन्हें स्टनर का स्वाद चखाया था। WWE चाहती तो इस मैच के दौरान लोगन का सही इस्तेमाल कर सकती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।