3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 2 में की हैं

WWE WrestleMania 37 काफी शानदार शो साबित हुआ
WWE WrestleMania 37 काफी शानदार शो साबित हुआ

WWE का बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और इस शो के दूसरे दिन भी कई बेहतरीन मैच और चौंकाने वाले पल देखने को मिले। आपको बता दें, WrestleMania 37 नाईट 2 की शुरूआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) vs द फीन्ड (The Fiend) के मैच से हुई। उम्मीद थी कि इस मैच में फीन्ड, ऑर्टन को हराकर अपना बदला लेंगे। हालांकि, ऑर्टन ने इस मैच में फीन्ड को हराते हुए सभी को चौंका दिया।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं रिया रिप्ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

इसके अलावा शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच शानदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला जहां रोमन रेंस, जे उसो की मदद से अपना WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। हालांकि, यह काफी शानदार शो था लेकिन इस शो के दौरान अच्छी चीजों के साथ कुछ गलतियां भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 के नाईट 2 में हुए 3 बहुत बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।

3- WWE WrestleMania 37 में केविन ओवेंस vs सैमी जेन के मैच के दौरान लोगन पॉल का सही तरह इस्तेमाल न करना

WrestleMania 37 नाईट टू में केविन ओवेंस vs सैमी जेन का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान लोगन पॉल भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। जब यह घोषणा हुई थी कि पॉल WrestleMania 37 में ओवेंस vs जेन के मैच के दौरान मौजूद रहेंगे तो फैंस को लगा था कि वह इस मैच के दौरान एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रिया रिप्ली WrestleMania 37 में असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं

हालांकि, पूरे मैच के दौरान वह रिंगसाइड पर बैठे रहे, वहीं मैच खत्म होने के बाद रिंग में आने पर सैमी की उनसे बहस हो गई और उन्होंने सैमी को धक्का दे दिया और इसके बाद ओवेंस ने उन्हें स्टनर का स्वाद चखाया था। WWE चाहती तो इस मैच के दौरान लोगन का सही इस्तेमाल कर सकती थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- WWE WrestleMania 37 में द फीन्ड का पुराने रूप में वापसी करना और रैंडी ऑर्टन से मैच हार जाना

WWE WrestleMania 37 के ओपनिंग मैच में द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला। फीन्ड ने इस मैच में एंट्री एक बड़े बॉक्स के अंदर से की जो कि रिंग के बाहर मौजूद था। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि फीन्ड ने अपने पुराने रूप में वापसी की थी। यह बात समझ से परे है कि फीन्ड जिन्होंने पूरी तरह जले हुए रूप में वापसी की थी, वह इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए।

यही नहीं, इस मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस का अलग ही रूप देखने को मिला था जिसकी वजह से द फीन्ड का ध्यान भटका था और इसका फायदा उठाकर ऑर्टन उन्हें RKO देकर पिन करते हुए मैच जीत गए थे। इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि WWE द फीन्ड को किस तरह बुक करना चाहती है लेकिन WrestleMania 37 में मिले इस हार से उनके सुपरनैचुरल कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। वहीं, इस बात का खुलासा इस हफ्ते Raw में हो सकता है कि क्यों ब्लिस ने द फीन्ड को धोखा दिया।

1- WWE WrestleMania 37 के मेन इवेंट में ऐज को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस लाने का मौका गंवाना

WrestleMania 37 नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें, इसी दिन 10 साल पहले ऐज ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में रिटायरमेंट लिया था इसलिए अटकलें लगाई जा रही थी कि इस मैच को जीतकर ऐज यूनिवर्सल चैंपियन बनकर और इस टाइटल को रिटायर करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वापस लाएंगे।

हालांकि, ऐज यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे लेकिन अंतिम पलों में जे उसो के दखल का फायदा उठाकर रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन को एक साथ पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे। WrestleMania 37 में ऐज के इस हार के साथ ही WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस लाने का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया। यह देखना रोचक होगा कि ऐज अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहने वाले हैं या फिर वह किसी दूसरे सुपरस्टार के साथ फ्यूड की शुरूआत करने वाले हैं।

Quick Links