#4 WrestleMania विरोधी नहीं चुना - स्टिंग
स्टिंग और ट्रिपल एच के बीच WrestleMania 31 में हुआ मैच कई कारणों से यादगार था। एक तो ये कि इसमें एनडब्लूओ और डीएक्स की एंट्री हुई तो वहीं ये स्टिंग का WWE में इकलौता मैच था। वो बात और है कि इसमें स्टिंग को जीत नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद मैच बेहद यादगार था।
द अंडरटेकर शो का हिस्सा थे तो उनके पास स्टिंग बनाम टेकर करने का मौका था जिसे WWE ने गवां दिया। स्टिंग भी टेकर से WrestleMania में लड़ना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका। इसके कारण फैंस के मन में एक टीस रह गई और अब इस मैच के होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।
#3 WrestleMania विरोधी चुना - ऐज
ऐज ने रैंडी ऑर्टन से लड़ने की इच्छा जताई जिससे सबको फायदा हुआ। फैंस को नौ साल के बाद ऐज WrestleMania में एक मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए। इससे रोमांच बढ़ा और जिस तरह से ये मैच हुआ उससे एक्शन एवं एंटरटेनमेंट को बेहद लाभ हुआ जो WWE के लिए एक अच्छी बात है।
वहीं ऐज ने बताया कि चूँकि वो रैंडी के साथ एक पुराना इतिहास रखते हैं और उन्हें मालूम है कि रैंडी किस तरह से अपनी कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं तो उनके साथ कहानी करना आसान था। इसमें दोराय नहीं कि इन दोनों के बीच हुआ मैच बेहद शानदार था। ऐज ने दिखाया कि वो इतना पसंद क्यों किए जाते हैं।