WWE और अफवाहों का सीधा नाता है। ऐसा नहीं है कि उसे इसके लिए कोई मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि रेसलिंग के दौरान, उसके बाद या उसके शो से जुड़े प्लान्स के दौरान वो जो भी करती है वो अफवाहों में शामिल हो जाता है।रेसलिंग जगत में जितना अफवाहों का बाजार WWE के कारण चलता है वो शायद ही किसी अन्य के कारण चलता होगा। कंपनी ने हाल में जब जॉन सीना को Money In The Bank में वापस लाने का प्रयास किया तो उससे फैंस और रेसलिंग जगत के एक्सपर्ट्स को कई प्रकार की अफवाहों से दो चार होना पड़ा।जॉन की वापसी से WWE SummerSlam के मेन इवेंट को बेहतर करने का प्रयास किया गया था लेकिन रोमन रेंस ने सीना के चैलेंज को अस्वीकार कर दिया। इसकी जगह पर फिन बैलर का चैलेंज द ट्राइबल चीफ ने स्वीकार कर लिया। इस बदलाव और अन्य चीजों के कारण रेसलिंग जगत में जिस तरह से WWE के कारण अफवाहें रहीं उनमें से कुछ सच होनी चाहिए जबकि कुछ नहीं होनी चाहिए और हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं।#3 सच होनी चाहिए - WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक की वापसी की तारीख और उससे जुड़े प्लान्स के बारे में जानकारी सामने आईAdding to this since so many people asked me. I don't expect him to wrestle at Survivor Series.It's also the 25th anniversary of his WWE Debut. https://t.co/pxE6FF96cy— Andrew Zarian (@AndrewZarian) July 22, 2021द रॉक रेसलिंग जगत के सबसे यादगार रेसलर्स में से एक हैं और उनकी वापसी की खबर ही फैंस को उत्साहित करने के लिए काफी है। द रॉक ने जबसे रेसलिंग से दूरी बनाई है तबसे वो बेहद कम बार ही रिंग में वापस आए हैं। उनका आखिरी अच्छा मैच WrestleMania 29 में जॉन सीना के साथ हुआ था जबकि WrestleMania 32 में एरिक रोवन के साथ हुआ मैच मात्र 6 सेकेंड का था।जॉन के साथ अपने मैच में उन्हें काफी गंभीर चोट लगी थी जिसकी वजह से हरकुलिस फिल्म की शूटिंग रुक गई थी और फिल्म के प्रोड्यूसर को समय एवं पैसे का नुकसान देखना पड़ा था। रेसलिंग में उनकी वापसी के पीछे एक बड़ा कारण है और वो पिछले सभी कारणों से बेहद खास है।दरअसल इस साल Survivor Series में उनको WWE डेब्यू किए हुए 25 साल हो जाएंगे और कंपनी इसका जश्न मनाना चाहती है। वैसे एक बड़ा कारण ये है कि इसके कारण WrestleMania 38 में एक मैच सेट हो सकता है जो काफी रोमांचक होगा और उससे फैंस को काफी एंटरटेनमेंट मिलेगा।Here is our conversation on @Matmenpodcast regarding the Rock returning at Survivor Serieshttps://t.co/2V96hlf66L— Andrew Zarian (@AndrewZarian) July 22, 2021