31 साल के पूर्व चैंपियन ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट, फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दी खुशखबरी

WWE सुपरस्टार ने कंपनी के साथ किया फिर से साइन (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने कंपनी के साथ किया फिर से साइन (Photos: WWE.com)

Angel Garza Resigns WWE: WWE लगातार रेसलर्स को समय-समय पर साइन, री-साइन और रिलीज करती रहती है। ऐसा ही एक री-साइन हाल में हुआ, जब 31-वर्षीय सुपरस्टार ने कंपनी के साथ फिर से साइन किया। यह कोई और नहीं बल्कि लिगाडो डेल फैंटासमा (Legado Del Fantasma) के एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) हैं।

Ad

उन्होंने Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले कंपनी के साथ तीन साल का करार कर लिया है। फैंस को हमेशा ही जबरदस्त मनोरंजन देने वाले एंजल ने पिछले साल अपने टैग टीम पार्टनर हम्बर्टो कारिलो के साथ मिलकर SmackDown में जब सैंटोस इस्कोबार की मदद की थी, तो सब चौंक गए थे।

NXT में टैग टीम डिवीजन में जबरदस्त तरह से इस्तेमाल किए जाने वाले एंजल ने मेन रोस्टर में आकर इस्कोबार के साथ मिलकर डेवलपमेंटल ब्रांड के अपने टीम से हटकर एक बेहतरीन फैक्शन लिगाडो डेल फैंटासमा बनाया, जिसमें उनके टैग टीम पार्टनर हम्बर्टो कारिलो उनके साथ हैं। एक समय पर यह जानकारी आई थी कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। एंजल ने अपने नए कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए फैंस को दी और कहा,

"नहीं, मैंने छोड़ा नहीं है। मैंने असलियत में अभी तीन साल के लिए री-साइन किया है। यह ऐसा ऑफर था, जिसे मैं साफ तौर पर मना नहीं कर पाया।"

आप उस वीडियो को यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE में एक समय पर क्रूजरवेट चैंपियन रह चुके हैं एंजल गार्ज़ा

2019 में एंजल गार्ज़ा ने WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसी साल क्रूजरवेट चैंपियनशिप को मेन रोस्टर के Raw ब्रांड से डेवलपमेंटल ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। इस साल के अंत तक एंजल इसको लियो रश से जीतने में सफल रहे थे। इन दोनों के बीच में एक जबरदस्त स्टोरी चली थी। एंजल बाद में इसको जेडी मैकडॉना के हाथों हार गए थे।

वह इसके बाद मेन रोस्टर का हिस्सा बनाए गए, जहां वो दोनों ब्रांड्स के साथ कुछ सालों तक काम कर चुके हैं। एंजल बाद में हम्बर्टो कारिलो के साथ NXT का हिस्सा बन गए थे। यह टीम इस समय पर मेन रोस्टर का हिस्सा हैं और अपने ग्रुप लिगाडो डेल फैंटासमा के मेंबर्स के साथ SmackDown में काम करते हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications