पूर्व चैंपियन का WWE के साथ जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट हो रहा है, सालों बाद फेमस स्टार कहेगा कंपनी को अलविदा?

Ujjaval
WWE SmackDown सुपरस्टार का कॉन्ट्रैक्ट जल्द होगा खत्म
WWE SmackDown सुपरस्टार का कॉन्ट्रैक्ट जल्द होगा खत्म

Former champion Contract Expiring Soon: WWE में लगातार सुपरस्टार्स के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ा नाम सामने आया है। लिगाडो डेल फैंटासमा (Legado Del Fantasma) फैक्शन के सदस्य एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) की डील कुछ महीनों बाद खत्म होने वाली है। अभी एंजल SmackDown ब्रांड में काम कर रहे हैं।

Ad

Fightful Select की नई रिपोर्ट के अनुसार एंजल गार्ज़ा का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। 1 अगस्त 2024 से गार्ज़ा फ्री एजेंट बन जाएंगे। इसी बीच खबर यह भी सामने आई है कि अभी WWE और एंजल के बीच बातचीत चल रही है। कंपनी के पास 31 साल के इस सुपरस्टार को अपने साथ बनाए रखने के प्लान मौजूद हैं। हो सकता है कि अपने 5 साल के सफर के बाद एंजल WWE को खराब बुकिंग के चलते अलविदा कह दें।

Ad

एंजल गार्ज़ा ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उनकी यह डील 5 साल की थी। उन्होंने अपने WWE रन के दौरान क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती हुई है। अभी वो लिगाडो डेल फैंटासमा फैक्शन का हिस्सा हैं, जहां वो बतौर टैग टीम काम करते हैं। उनके पार्टनर हम्बर्टो कारिलो हैं, जो असल में उनके कजिन भी हैं।

अभी एंजल की स्टोरीलाइन एंड्राडे के साथ चल रही है। वो पूर्व AEW सुपरस्टार को अपने LDF फैक्शन में शामिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अगले हफ्ते एंजल एक बड़े मैच का हिस्सा भी बनने वाले हैं। उनका सामना अपोलो क्रूज़ से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिलेगा। गार्ज़ा की जीत के चांस यहां काफी ज्यादा हैं क्योंकि उनके फैक्शन के सदस्यों का दखल हो सकता है।

WWE में कई सारे सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है

एंजल गार्ज़ा ही एक ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं, जिनकी डील खत्म होने वाली है। हाल ही में बैकी लिंच का कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के साथ खत्म हो गया है और वो ब्रेक पर हैं। दूसरी और कुछ समय में नटालिया और डाइजैक के कॉन्ट्रैक्ट का भी अंत होने वाला है। इसी महीने (जून 2024) दोनों की डील खत्म होने वाली है। रिकोशे और चैड गेबल का कॉन्ट्रैक्ट भी WWE के साथ खत्म होने वाला है। देखना होगा कि WWE किन-किन सुपरस्टार्स को अपने साथ बनाए रखता है और किन-किन रेसलर्स को रिलीज करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications